Himachal Online froud: भतीजे के नाम पर झूठी कहानी गढ़ दिया ऑनलाइन ठगी को अंजाम! 19 लाख की चपत
Himachal Online froud: हिमाचल प्रदेश के बद्दी नालागढ़ में एक व्यक्ति से 19 लाख रुपए की ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है।
जानकारी के मुताबिक शातिरों ने व्यक्ति से विदेश में रहने वाले भतीजे द्वारा एक नागरिक का मर्डर करने के नाम पर धोखाधड़ी को अंजाम दिया है।
पुलिस को दी अपनी शिकायत में पीड़ित कुलदीप सिंह गांव कटीरडू माजरा तहसील नालागढ़ ने बताया कि उसका भतीजा सहजपाल सिंह पुत्र कुलजीत सिंह पिछले 4 वर्षों से जर्मनी में पढ़ाई करता है।
बीते दिनों से विदेशी नंबर से फोन आया कि आपके भतीजे समेत तीन अन्य लड़कों ने जर्मनी मैं किसी का मर्डर किया है जिसमें आपका भतीजा समेत तीन लोग गिरफ्तार किए गए हैं।
इसके बाद जमानत करवाने के लिए 7 लाख रुपए की डिमांड की तो उनके खाते में अलग-अलग ट्रांजैक्शन द्वारा 19,16,999 रुपए दे दिए।
पीड़ित ने बताया कि बेज्जती की दर से उसने इस बात का किसी से कोई भी ज़िक्र नहीं किया जब भी मान बढ़ने लगी तो उसने भाई कुलजीत सिंह को बताया और उसने कहा कि उसके बेटे सहजपाल से बात हो रही है।
जिसके बाद ठगी का अहसास होने पर उसने ऑनलाइन धोखाधड़ी के बारे में शिकायत दर्ज करवाई और पुलिस इस मामले की गहनता से जांच करने में जुट गई है।