Himachal Pardesh News: कॉलेज छात्र के खाते से साडे 3 महीने में लाखों का लेनदेन! 11 गिरफ्तार, पढ़ें क्या है पूरा मामला
एसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने प्रेस वार्ता में कही या बड़ी बात…
Himachal Pardesh News: हिमाचल प्रदेश के जिला मुख्यालय में रह रहे चंबा निवासी एक कॉलेज छात्र के खाते से साढ़े तीन महीने में करीब 65 लाख रुपये का लेन-देन का मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है।
पुलिस द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने पहले बैजनाथ के पपरोला में विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी कर दो लोगों को गिरफ्तार किया था।
गिरफ्तार करने के बाद दोनों आरोपियों से पुलिस द्वारा कड़ी पूछताछ की गई थी, छापेमारी की टीम गठित कर दोनों व्यक्तियों से कई इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स और वित्तीय कागजात जब्त किए गए। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर पता चला कि मामले के तार मोहाली से जुड़े हुए हैं।
जिसके बाद पुलिस ने संभावित स्थानों की पहचान तलाशी और छापेमारी के लिए एक टीम को तुरंत मोहाली और चंडीगढ़ के अन्य क्षेत्रों में भी जा और 2 दिन कड़ी मेहनत के बाद पुलिस को मुख्य आरोपी के ठिकाने का पता चल ही गया।
वहीं, तुरंत कार्यवाही करते हुए पुलिस ने मोहाली के फ्लैट में छापेमारी की और वहां से 9 लोगों को गिरफ्तार किया है।
सूचना है कि यह आरोपियों का मुख्य ठिकाना था जिनमें 5 लोग छत्तीसगढ़ बच्चा लोग यूपी के रहने वाले हैं जिसमें फ्लैट के अंदर से भारी मात्रा में इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स, वित्तीय दस्तावेज, पासपोर्ट, आधार और पैन कार्ड जब्त किए गए हैं।
बरामद हुए सामान की विस्तृत जानकारी
Sr. No. Item seized Quantity
1. लैपटॉप 13
2. मोबाइल फ़ोन 38
3. सिम कार्ड 33
4. सीपीयू 01
5. हार्ड डिस्क 01
6. एटीम कार्ड 34
7. बैंक पासबुक 34
8. बैंक चेक बुक 27
9. आधार कार्ड 07
10. पैन कार्ड 08
11. वोटर आईडी 03
12. जिओ फाइबर डाटा 01
13. पासपोर्ट 01
मामले में पुष्टि करते हुए एसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने बताया है कि पुलिस ने अहम साक्ष्य जुटा लिए हैं तथा मामले की वित्तीय जांच भी शुरू कर दी है मामले में करोड़ों का लेनदेन हुआ है।
उन्होंने बताया कि मुख्य रूप से यह गिरोह एक अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी वेबसाइट चला रहा था इसके लिए नकली खातों का उपयोग किया जा रहा था साइबर ठगी के मामले में भी जांच की जा रही है। आरोपियों को 22 जून तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। अब तक कुल मिलाकर 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा आगामी कार्यवाही पुलिस के द्वारा पेश में लाई जा रही है।