Himachal Pradesh : नकली साधुओं ने डॉक्टर को ठगा, डायमंड रिंग लेकर फरार
अनहोनी का डर दिखाकर की लूट
Himachal Pradesh : जोगिंद्रनगर एक रिटायर्ड डॉक्टर को नकली साधुओं ने चूना लगा दिया है, जिसमे डायमंड की तीन अंगूठियां लेकर ठग फरार हो गए। पीड़िता ने पुलिस में शिकायत की है।
जानकारी के मुताबिक जोगिंद्रनगर से धर्मशाला जा रही डॉ. निशा शर्मा की गाड़ी को दो कथित साधुओं ने रोका। यह घटना पुरानी गैस एजेंसी के पास हुई। साधुओं ने भूख का बहाना बनाकर 500 रुपए मांगे।
डॉक्टर ने पैसे दे दिए, इसके बाद साधु ने कहा कि उनकी अंगूठियां खतरनाक हैं। डर से निशा ने तीन रिंग निकाल लीं। चौथी अंगूठी नहीं खुली।
साधु ने 500 का नोट लौटाया और अंगूठियों को उसमें रखने को कहा। फिर नोट मांगा और बोला, इसे हमेशा रखना। निशा ने नोट और रिंग साधु को दे दिए।
इसके बाद साधु ने कार पर हाथ मारा। कहा, “यहां से भागो, वरना अनहोनी होगी।” डरकर निशा वहां से चली गईं। आधा किलोमीटर बाद रुकीं और लोगों को बताया।
लोगों ने पुलिस को सूचना दी। तब तक ठग गायब हो चुके थे। डॉ. निशा ने बताया कि रिंग्स की कीमत 3.50 लाख से ज्यादा थी।
जोगिंद्रनगर पुलिस ने केस दर्ज किया लिया है तथा पुलिस की एक टीम बैजनाथ भेजी गई है सभी थानों को अलर्ट कर दिया गया। जांच जारी है।
ठगी का नया तरीका
पुलिस का कहना है कि यह ठगी का अनोखा ढंग है। साधु बनकर लोगों को डराना और लूटना चिंता का विषय है। लोगों से सावधान रहने की अपील की गई है।
डॉ. निशा अभी सदमे में हैं। उन्होंने कहा, “मैंने मदद के इरादे से पैसे दिए, लेकिन ठग ले उड़े।” पुलिस जल्द ठगों को पकड़ने का दावा कर रही है।