Himachal Pradesh: बुजुर्ग महिला से गन्ने का रस पिलाकर लाखों की ठगी
ऊना: जिला मुख्यालय पर दो युवकों ने बुजुर्ग महिला को गन्ने का रस पिलाकर लाखों की ठगी की। स्वर्णी देवी के सोने के गहने ले गए और नकली गहने थमाए। पुलिस जांच में जुटी, सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
स्वर्णी देवी ऊन खरीदने ऊना आई थीं। रैडलाइट चौक से न्यू आईएसबीटी जाते समय एक युवक ने उनसे रास्ता पूछा। दूसरा युवक भी आया और दोनों ने मदद की बात कहकर महिला को बातों में उलझाया।
दोनों ने स्वर्णी को गन्ने का रस पिलाया। फिर मदद के बहाने गहने ले लिए और अढ़ाई लाख रुपये देने का वादा किया। बाद में पता चला कि रुपये की जगह रद्दी कागज और नकली गहने दिए गए।
स्वर्णी ने बताया कि रस पीने के बाद उन्हें होश नहीं रहा। उन्होंने अपनी बालियां उतारीं, लेकिन कंगन कैसे गए, याद नहीं। शातिर युवक नकली गहने देकर फरार हो गए।
महिला ने शोर मचाया तो बस स्टैंड पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पूछताछ की। नकली रुपये और गहने बरामद किए गए।
एसपी राकेश सिंह ने कहा कि शिकायत के आधार पर जांच शुरू है। सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की तलाश की जा रही है। अभी तक कोई सुराग नहीं मिला।
पुलिस ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। अजनबियों पर भरोसा करने से पहले सावधानी बरतने की सलाह दी गई। जांच में तेजी लाई जा रही है।