Himachal Pradesh : यहाँ ढाबा संचालक पर गोलीबारी, लूटपाट के बाद हमलाव फरार
हिमाचल के मंडी में शुक्रवार रात एक ढाबे पर खौफनाक वारदात हुई। बाइक सवार दो युवकों ने ढाबा संचालक पर गोली चलाई और लूटपाट कर फरार हो गए।
गोली गाल को छूकर निकली
मंडी जिले के पुलघराट में अज्ञात हमलावरों ने ढाबा संचालक प्रदीप गुलेरिया पर फायरिंग की। गोली उनके हाथ और गाल को छूती हुई निकली और वह बाल-बाल बचे।
पंजाब से आए थे हमलावर
पुलिस के मुताबिक, दोनों युवक पंजाब से बाइक पर आए थे। ढाबे पर खाना पैक करवाने के बहाने पहुंचे। फिर नकदी और एलईडी लूट लिया।
संचालक ने किया विरोध तो चली गोली
प्रदीप ने बताया कि खाना पैक करने के बाद काउंटर पर कैश और एलईडी गायब थी। विरोध करने पर हमलावर ने पिस्तौल निकाली और गोली चला दी।
नेरचौक अस्पताल में भर्ती
गोली लगने के बाद प्रदीप को नेरचौक मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। उनकी हालत स्थिर है। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।
एसआईटी करेगी मामले की तफ्तीश
सरकार ने गोलीकांड की जांच के लिए एसआईटी बनाई है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सचिन हीरेमठ इस टीम का नेतृत्व करेंगे।
सीसीटीवी फुटेज आया सामने
पुलिस ने हमले के बाद का एक सीसीटीवी फुटेज जारी किया। इसमें एक हमलावर सफेद टोपी और दूसरा काला हेलमेट पहने दिख रहा है।
बाइक का नंबर ट्रेस करने में जुटी पुलिस
एसपी साक्षी वर्मा ने बताया कि हमलावरों की बाइक का नंबर ट्रेस किया जा रहा है। जल्द ही आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश जारी है।
इलाके में दहशत का माहौल
इस घटना से पुलघराट में लोग सहमे हुए हैं। स्थानीय व्यापारियों ने सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है। पुलिस गश्त तेज कर रही है।
प्रदीप ने बयां की आपबीती
प्रदीप ने कहा, “रात को दो युवक आए, खाना पैक करने को कहा। अचानक पिस्तौल निकाली और बोले- जो है, दे दो। फिर गोली चला दी।”
हिमाचल में ऐसी वारदात ने सबको चौंका दिया है। पुलिस मामले को सुलझाने में जुटी है। हमलावरों की तलाश तेज कर दी गई है।