Himachal Pradesh : यहाँ संदिग्ध परिस्थितियों में व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी! शिनाख्त में जुटी पुलिस
हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन में सैनिक विश्राम गृह के पास रेन शेल्टर्र में व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी मची हुई है।
जानकारी के मुताबिक हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में सैनिक विश्राम गृह के पास व्यक्ति का शव मिला है, जिसकी अभी तक पहचान नहीं हो पाई है।
दरअसल, पुलिस थाना सदर सोलन को सूचना मिली थी कि सैनिक विश्राम गृह के पास एक व्यक्ति मृत अवस्था में पड़ा है। जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, जहां पर रेन शेल्टर में करीब 60 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति का शव मिला।
मामले में पुष्टि करते हुए एसपी सोलन गौरव सिंह ने बताया कि मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। शव की शिनाख्त होने के बाद ही पोस्टमार्टम करवाया जायेगा, पुलिस जांच कर रही है।