Himachal Pradesh : सड़क हादसे में युवक की मौत! बाइक स्किड होने से हुआ हादसा, परिवार में मचा कोहराम
Himachal Pradesh : कांगड़ा में एक दर्दनाक सड़क हादसे ने परिवार का सुकून छीन लिया है हरिपुर थाना क्षेत्र में देर रात बाइक सवार 24 साल के आकाश चौधरी की जान चली गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
हादसा रात 11:45 बजे विद्युत कार्यालय के पास हुआ। आकाश देहरा से हरिपुर जा रहा था। सूत्रों के मुताबिक, सड़क पर बैठे पशुओं से टकराने के कारण उसकी बाइक फिसल गई।
गंभीर हालत में उसे टांडा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। आकाश अविवाहित था और मत्स्य विभाग में नौकरी करता था।
हरिपुर में वह अपने मामा के घर रह रहा था। मृतक के पिता का नाम विचित्र सिंह है और वह ज्वाली तहसील के डुग्गी गांव से था।
पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पशुओं से टक्कर हादसे की वजह बनी। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। जांच अभी जारी है।
आकाश की अचानक मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। गांव में शोक की लहर है। लोग इस हादसे से स्तब्ध हैं।
सड़क हादसों की बढ़ती घटनाएं चिंता का विषय बन रही हैं। पुलिस ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है।