Asha Hospital
in

Himachal Pradesh : 69वीं राष्ट्रीय कबड्डी में हिमाचल की बेटियों का जलवा, हरियाणा को हराकर जीता खिताब

Himachal Pradesh : 69वीं राष्ट्रीय कबड्डी में हिमाचल की बेटियों का जलवा, हरियाणा को हराकर जीता खिताब

Himachal Pradesh : 69वीं राष्ट्रीय कबड्डी में हिमाचल की बेटियों का जलवा, हरियाणा को हराकर जीता खिताब

Himachal Pradesh : 69वीं राष्ट्रीय कबड्डी में हिमाचल की बेटियों का जलवा, हरियाणा को हराकर जीता खिताब

नालागढ़ में खेली गई 69वीं राष्ट्रीय अंडर-19 गर्ल्स कबड्डी प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश की बेटियों ने शानदार प्रदर्शन कर इतिहास रच दिया। फाइनल मुकाबले में हिमाचल ने हरियाणा को 48-44 अंकों से मात देकर राष्ट्रीय खिताब अपने नाम किया।

Shri Ram

राजकीय कन्या विद्यालय नालागढ़ में आयोजित इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता का फाइनल बेहद रोमांचक रहा। दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला, लेकिन निर्णायक पलों में हिमाचल की टीम ने संयम और दमखम दिखाते हुए जीत हासिल की।

तीसरे स्थान के लिए खेले गए मुकाबले में तमिलनाडु की टीम ने उत्तर प्रदेश को 27-23 अंकों से हराकर कांस्य पदक जीता। प्रतियोगिता में हरियाणा की वंशिका को बेस्ट रेडर और पलक को बेस्ट डिफेंडर चुना गया।

Doon valley school

समापन समारोह में विधायक राम कुमार चौधरी मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित रहे। जबकि विधायक हरदीप बावा विशिष्ट अतिथि रहे। मुख्यातिथि ने विजेता टीम को 51 हजार रुपये और उपविजेता टीम को 21 हजार रुपये की नकद राशि प्रदान की।

राम कुमार चौधरी ने कहा कि खेल युवाओं की ऊर्जा को सही दिशा देने का सशक्त माध्यम हैं। खेलों से अनुशासन, आत्मविश्वास और टीम भावना विकसित होती है। उन्होंने खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

JPERC 2025

विधायक हरदीप बावा ने कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं को खेलों से जोड़ने और नशे से दूर रखने के लिए गंभीर प्रयास कर रही है। खेल प्रतियोगिताएं युवाओं को सकारात्मक दिशा देती हैं।

कार्यक्रम के दौरान स्कूली छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दीं, जिसने माहौल को जीवंत बना दिया।

इस अवसर पर जिला सोलन कांग्रेस अध्यक्ष सुभाष चंद बरमानी, एसडीएम नालागढ़ नरेंद्र आहलूवालिया, डीएसपी भीष्म ठाकुर, शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, खेल संघ के पदाधिकारी, पार्षद और देशभर से आए खिलाड़ी, प्रशिक्षक व खेल अधिकारी मौजूद रहे।

प्रतियोगिता में 28 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की टीमों ने भाग लिया, जिससे नालागढ़ राष्ट्रीय खेल मंच पर खास पहचान बना सका।

Written by Newsghat Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Himachal News: अणु में 9 मार्च से शुरू होगी थल सेना भर्ती रैली! संयुक्त प्रवेश परीक्षा पास कर चुके तीन जिलों के 3000 युवा लेंगे भाग

Himachal News: अणु में 9 मार्च से शुरू होगी थल सेना भर्ती रैली! संयुक्त प्रवेश परीक्षा पास कर चुके तीन जिलों के 3000 युवा लेंगे भाग