Himachal Pradesh : 69वीं राष्ट्रीय कबड्डी में हिमाचल की बेटियों का जलवा, हरियाणा को हराकर जीता खिताब
नालागढ़ में खेली गई 69वीं राष्ट्रीय अंडर-19 गर्ल्स कबड्डी प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश की बेटियों ने शानदार प्रदर्शन कर इतिहास रच दिया। फाइनल मुकाबले में हिमाचल ने हरियाणा को 48-44 अंकों से मात देकर राष्ट्रीय खिताब अपने नाम किया।

राजकीय कन्या विद्यालय नालागढ़ में आयोजित इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता का फाइनल बेहद रोमांचक रहा। दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला, लेकिन निर्णायक पलों में हिमाचल की टीम ने संयम और दमखम दिखाते हुए जीत हासिल की।
तीसरे स्थान के लिए खेले गए मुकाबले में तमिलनाडु की टीम ने उत्तर प्रदेश को 27-23 अंकों से हराकर कांस्य पदक जीता। प्रतियोगिता में हरियाणा की वंशिका को बेस्ट रेडर और पलक को बेस्ट डिफेंडर चुना गया।


समापन समारोह में विधायक राम कुमार चौधरी मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित रहे। जबकि विधायक हरदीप बावा विशिष्ट अतिथि रहे। मुख्यातिथि ने विजेता टीम को 51 हजार रुपये और उपविजेता टीम को 21 हजार रुपये की नकद राशि प्रदान की।
राम कुमार चौधरी ने कहा कि खेल युवाओं की ऊर्जा को सही दिशा देने का सशक्त माध्यम हैं। खेलों से अनुशासन, आत्मविश्वास और टीम भावना विकसित होती है। उन्होंने खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

विधायक हरदीप बावा ने कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं को खेलों से जोड़ने और नशे से दूर रखने के लिए गंभीर प्रयास कर रही है। खेल प्रतियोगिताएं युवाओं को सकारात्मक दिशा देती हैं।
कार्यक्रम के दौरान स्कूली छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दीं, जिसने माहौल को जीवंत बना दिया।
इस अवसर पर जिला सोलन कांग्रेस अध्यक्ष सुभाष चंद बरमानी, एसडीएम नालागढ़ नरेंद्र आहलूवालिया, डीएसपी भीष्म ठाकुर, शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, खेल संघ के पदाधिकारी, पार्षद और देशभर से आए खिलाड़ी, प्रशिक्षक व खेल अधिकारी मौजूद रहे।
प्रतियोगिता में 28 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की टीमों ने भाग लिया, जिससे नालागढ़ राष्ट्रीय खेल मंच पर खास पहचान बना सका।


