Himachal Pradesh Food & Supply: अब सरकारी डिपुओं में नहीं मिलेगी ये दाल! डिपो में मिलेंगी कितनी दालें देखें एक क्लिक पर
Himachal Pradesh Food & Supply: हिमाचल प्रदेश के राशन डिपो में उपभोक्ताओं को अब मूंग दाल के बदले में सरकार ने उपभोक्ताओं को काला चना देने का फैसला लिया है। हिमाचल प्रदेश में केंद्र सरकार की एजेंसी एनसीसीएफ देगी दालों की सप्लाई करेगी।
Himachal Pradesh Food & Supply: अब सरकारी डिपुओं में नहीं मिलेगी ये दाल! डिपो में मिलेंगी कितनी दालें देखें एक क्लिक पर
डिपो मेें होगी चार दालों की सप्लाई: हिमाचल और केंद्र सरकार की ओर से उपभोक्ताओं को सब्सिडी पर राशन दिया जा रहा है माश और मलका का ऑर्डर सरकार को मिल गया है।
अब दो दालों के ऑर्डर आने बाकी हैं। इसमें से उपभोक्ता पसंद की तीन दालें ले सकेंगे। हिमाचल में साढ़े 19 लाख राशनकार्ड परिवार हैं।
प्रदेश सरकार केंद्र की सरकारी एजेंसी एनसीसीएफ दालों की राशि का भुगतान करेगी। वर्तमान हिमाचल सरकार प्रति राशनकार्ड पर उपभोक्ताओं को मलका, माश, दाल चना और काला चना में से पसंद की तीन दालें दे रही है।
इसके अलावा दो लीटर तेल (रिफाइंड और सरसों) चीनी और एक किलो नमक भी हिमाचल सरकार की ओर से सब्सिडी पर दिया जा रहा है।
हर महीने आटा और चावल केंद्र सरकार हिमाचल के उपभोक्ताओं को सब्सिडी पर उपलब्ध करा रही है। खाद्य आपूर्ति निगम के प्रबंध निदेशक राजेश्वर गोयल ने बताया कि केंद्र सरकार की ओर से दालें उपलब्ध कराने के ऑर्डर पहुंच गए हैं।
उधर, खाद्य आपूर्ति निगम के निदेशक राजेश्वर गोयल ने कहा कि उपभोक्ताओं को गुणवत्ता वाला राशन उपलब्ध करवाया जा रहा है।
खाद्य नियंत्रक अधिकारियों को लगातार डिपो से दालें, आटा, चावल, नमक और तेल के सैंपल लेने को कहा गया है। गड़बड़ी पाई जाने पर कार्रवाई होगी।