
Himachal Pradesh News: पंजाब रोडवेज के कंडक्टर ने छात्रा के साथ की ये गंदी हरकत! फिर ऐसे आया पुलिस के शिकंजे में

Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना में जालंधर से ज्वालाजी जा रही है एक पंजाब रोडवेज की बस में परिचालक द्वारा एक छात्रा से छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है।

मिली सूचना के मुताबिक छात्रा ने जैसे ही इस बात की सूचना परिजनों को दी परिजन मौके पर वहीं पहुंच गए और मुबारिकपुर चौक पर काफी देर तक जाम लगा रहा। जिसके बाद मौके पर पुलिस ने पहुंचकर माहौल को शांत करवाया।
छात्रा का आरोप है कि वीरवार दोपहर को जालंधर से मुबारकपुर की टिकट ली, सफर के दौरान बस परिचालक बार-बार हाथ से टच कर रहा था। इतना ही नहीं बार-बार टिकट के बारे पूछता रहा।
जैसे ही छात्रा ने कंडक्टर का विरोध किया वह बदतमीजी पर उतर आया इस बात को लेकर मुबारकपुर चौक पर जाम लग गया।
वहीं, मामले में पुष्टि करते हुए डीएसपी आम वसुधा सूद ने कहा है कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है तथा छानबीन में जुट गई है दोनों पक्षों को पुलिस थाना अम्ब में पेश किया गया है जहां दोनों से पूछताछ की जा रही है।