Himachal Pradesh News: उफ! झूला झूलना बना मासूम की मौत का कारण! इलाके में शोक की लहर! देखें पूरी डिटेल
Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश में शिमला जनपद के रोहडू क्षेत्र में झूला झूलते-झूलते तीसरी कक्षा का मासूम छात्र फंदे में फंस गया और उसकी दर्दनाक मौत हो गई है।
Himachal Pradesh News: उफ! झूला झूलना बना मासूम की मौत का कारण! इलाके में शोक की लहर! देखें पूरी डिटेल
जानकारी के मुताबिक बच्चा स्कूल से घर पहुंचते ही हाथ में रस्सी लेकर एक पेड़ में झूला झूलने लगा, लेकिन बच्चे को क्या मालूम था कि झूला उसके लिए मौत बन जाएगा।
जैसे ही छोटी बहन ने पूछा था कि रस्सी लेकर कहां जा रहे तो कहा, दीदी मैं खेलने जा रहा हूं। रस्सी पेड़ से लटकी हुई थी, ढलानदार जगह होने के कारण रस्सी गले में फंस गई और उसकी दर्दनाक मौत हो गई।
जब डेरे में रह रहे नेपाली को पता चला उसे तुरंत नीचे उतारा, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। रोहडू पुलिस के मुताबिक झूला झूलने से नेपाली मूल के बच्चे की मौत हुई है। यह बच्चा तीसरी कक्षा में पढ़ता था।
वहीं, मामले में पुष्टि करते हुए डीएसपी रोहड़ू चमन कुमार ने बताया कि झूला झूलते समय रस्सी का फंदा लगने से बच्चे की मौत हुई है।
पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जहां पर बच्चों का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया जाएगा।