Himachal Pradesh News: घर का काम करते हुए अचानक सेप्टिक टैंक में जा गिरी महिला, मौत के बाद मायके वालों ने लगाए गंभीर आरोप
Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश का हमीरपुर शहर में लगती ग्राम पंचायत बजूरी में मंगलवार को दोपहर एक महिला के साथ टाइम में डूब जाने से दर्दनाक मौत हुई है जिसके बाद महिला के मायके पक्ष ने ससुराल वालों पर हत्या के गंभीर आरोप लगाए हैं।
जानकारी के मुताबिक महिला घर पर काम कर रही थी कि दोपहर के समय सैप्टिक टैंक का ढक्कन टूट गया और महिला उसमें गिर गई। इसके बाद परिजन महिला को मेडिकल कॉलेज हमीरपुर लेकर आए लेकिन महिला ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया था।
जैसे ही इस मामले की सूचना महिला के मायके पक्ष को मिली तो मायके वालों ने हमीरपुर मेडिकल कॉलेज के बाहर आकर हंगामा शुरू कर दिया और पुलिस को इस मामले में शिकायत दर्ज करने के लिए कहा।
वहीं, दूसरी और जैसे ही पुलिस को इस मामले की सूचना मिली तो पुलिस ने तुरंत घटनास्थल का दौरा किया पपाया की सैप्टिक टैंक का ढक्कन टूटा हुआ था।
मायके पक्ष के लोगों ने ससुराल पक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी बेटी की हत्या की गई है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि उनकी बेटी साधारण थी और वे शादी करने से भी इंकार कर रहे थे।
महिला के 2 छोटे-छोटे बच्चे हैं, जिनमें एक एक बेटा 4 साल और बेटी 7 साल की है। मायका पक्ष का कहना है कि महिला की शादी 10 साल पहले हुई थी और शादी के 2-3 साल बाद ही ससुराल वालों ने उनकी बेटी को तंग करना शुरू कर दिया था। उन्होंने कहा कि इस बारे में ससुराल वालों को समझाया था लेकिन वे नहीं माने।
दूसरी, और जिस समय यह घटना घटी उस समय महिला का पति जिस दुकान में काम करता है उसी दुकान पर ही था। हालांकि महिला की मौत कैसे हुई है, यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा।
वही मामले में पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक डॉक्टर आकृति शर्मा ने बताया है कि सेप्टिक टैंक के में डूबने से महिला की मृत्यु हुई है।
उन्होंने बताया मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चल पाएगा।