Himachal Pradesh News: बिजली की मेन लाइन की चपेट में आई महिला की करंट लगने से मौत! बगीचे घास काटते हुए हुआ हादसा
Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला स्थित मणिकर्ण घाटी के शारणी गांव में एक महिला की घास काटते समय बिजली के झटके से मृत्यु हो गई।
घटना की खबर मिलते ही पुलिस वहां पहुंची और महिला की लाश को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और अभी इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।
महिला अपने बगीचे में घास काट रही थी, जब उसे बिजली का झटका लगा। बगीचे में बिजली की मेन लाइन बहुत नीचे थी और महिला उसमें फंस गई। उस समय महिला का बेटा और मां भी वहां मौजूद थे।
खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पूछताछ में पता चला कि मृत महिला का नाम निर्मला देवी था, जो राम लाल की पत्नी थी और उनकी उम्र 41 वर्ष थी। वे शारणी गांव, जलुग्रा पोस्ट ऑफिस, भुंतर तहसील, कुल्लू जिले की निवासी थीं।
कुल्लू की SP साक्षी वर्मा ने बताया कि पुलिस ने इस मामले का रिकॉर्ड बनाया है और अब इसकी आगे की कार्रवाई हो रही है। पोस्टमार्टम के बाद, महिला की लाश को परिवार को सौंप दी जाएगी।