Himachal Pradesh News: मेडिकल स्टोर के मालिक के घर पर छापामारी! भारी मात्रा में स्मैक व नशीली दवाएं बरामद! देखें क्या है पूरा मामला
Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश के बंगाणा पुलिस की एंटी ड्रग्स ब्यूरो टीम ने बुधवार को लठियाणी में एक मैडीकल स्टोर के मालिक के घर छापेमारी के चिट्टा व नशीली दवाएं बरामद की है।
जानकारी के मुताबिक बुधवार सायं एएनटीएफ एंटी ड्रग्स इंस्पैक्टर सर्वजीत सिंह, पुनीत कुमार, अमित कुमार, अमित कश्यप, ड्रग इंस्पैक्टर रजत शर्मा पर आधारित टीम ने एक गुप्त सूचना के आधार पर लठियाणी बाजार में स्थित एक मैडीकल स्टोर के मालिक के घर गांव राजली बन्यालां में छापेमारी की।
छापेमारी के दौरान टीम को उसके घर से चिट्टा तथा नशीले कैप्सूल बरामद हुए। इस दौरान एंटी ड्रग्स ब्यूरो टीम इंस्पैक्टर ने स्थानीय पंचायत प्रधान जोगिंद्र शर्मा, वार्ड पंच राकेश कुमार को भी मौके पर बुलाया।
टीम ने चैकिंग के दौरान उसके घर से प्रतिबंधित नशीली 2200 टैबलेट के अलावा 3.96 ग्राम चिट्टा पकड़ा गया है। इस मामले में टीम ने स्टोर के मालिक के खिलाफ बंगाणा पुलिस थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाई, और आरोपी को गिरफ्तार किया है।
वहीं, मामले में पुष्टि करते हुए बंगाणा पुलिस थाना के एसएचओ रवि पाल शर्मा ने बताया कि पुलिस के एंटी ड्रग्स ब्यूरो टीम ने बुधवार को पुलिस थाना क्षेत्र के लठियाणी में छापेमारी के दौरान एक व्यक्ति अरुण कुमार निवासी राजली बन्यालां के घर से चिट्टा तथा प्रतिबंधित नशीली दवाइयां पकड़ी है।
इस मामले में आरोपी व्यक्ति के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है तथा आगामी जांच पुलिस द्वारा की जा रही है।