Himachal Pradesh News: यूं अश्लील वीडियो बनाकर ठगते थे लाखों, पढ़ें कैसे हुआ मामले का खुलासा
Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश के सदर थाना हमीरपुर के तहत किसी अनजान व्यक्तियों द्वारा किसी अन्य व्यक्ति की अश्लील वीडियो बनाकर 26 लाख रुपए की ठगी मामला सामने आया था जिसमें पुलिस ने ठगी के आरोपियों को अपनी गिरफ्त में लिया है।
जानकारी के मुताबिक 27 सितंबर 2022 को जगजीत सिंह निवासी जिला हमीरपुर ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया था कि किसी अनजान व्यक्तियों ने उन्हें धोखे से अश्लील वीडियो बना ली और उसे सोशल मीडिया में वायरल करने के एवज में 26 लाख ठग लिए गए थे।
इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी थी जिसमें, आरोपियों की लोकेशन राजस्थान में ट्रेस हुई है।
उधर, पुलिस अधीक्षक डॉ आकृति शर्मा ने उप निदेशक अरविंद कुमार की अध्यक्षता में एक विशेष टीम गठित की, जिसमें राजेश कुमार, संजीव पुंडीर, गनी खान, हंसराज, रमेश चौहान व समीर खान को राजस्थान के लिए रवाना किया गया था।
वहीं, हमीरपुर पुलिस ने राजस्थान पुलिस की मदद से आरोपी शौकत खान, सतनु चौधरी, सलीम खान, पारस राम निवासी पाली राजस्थान को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। पुलिस ने आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।