Himachal Pradesh News: विवाहिता के बाल काट मुंह काला कर पूरे गांव में घुमाया! ससुरालियों के खिलाफ मामला दर्ज! देखें क्या है पूरा मामला
Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर देवभूमि को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है।
जिसमें एक विवाहिता को ससुरालियों द्वारा बाल काट कर मुंह काला कर सारे गांव में घूमने का मामला सामने आया है।
जानकारी के मुताबिक इस मामले में भोरंज पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
दरअसल, यह घटना 15 दिन पहले की बताई जा रही है, मामले के तहत तक पहुंचाने के बाद वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं इस मामले में विवेक सहायता के शुक्रवार को भोरंज थाना में ब्याज दर्ज भी किए गए हैं।
हालांकि यह कहा जा रहा है कि दोनों पक्षों में समझौता होने पर केस दर्ज नहीं हो पाया था। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें साफ दिख रहा है कि महिला के बाल काटकर पूरे इलाके में घुमाया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि महिला बिना बताए घर से चली गई थी। चार माह बाद लौटी तो ससुराल पक्ष वालों ने महिला का मुंह काला कर पूरे गांव में घुमाया और इसका वीडियो भी वायरल हो गया।
वहीं, मामले में पुष्टि करते हुए एसपी हमीरपुर डॉक्टर आकृति शर्मा ने बताया कि मीडिया के माध्यम से वीडियो पुलिस के संज्ञान में आई है। जिस पर पुलिस ने तुरंत संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पीड़ित महिला के भी बयान दर्ज किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि इस मामले में ससुरालयों के खिलाफ आईपीसी की धारा 154 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। महिला के बयान ले लिए गए हैं महिला का कहना है कि यह मामला 31 अगस्त 5:00 बजे का है।
उसके साथ यह बदसलू की गई है महिला के बयान पर परिवार के कुछ सदस्यों एवं कुछ गांव वालों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।