Himachal Pradesh News: शादी से घर लौट रहे युवकों के साथ पेश आया दर्दनाक हादसा, 3 की मौत, 2 घायल
Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के रोहड़ू उपमंडल से एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है,जिसमे दो युवक घायल हुए जबकि 3 की मौत हो गई है।
जानकारी के मुताबिक हादसे कार (HP 06A -5332) के खाई में गिरने से तीन युवकों की मौत व दो अन्य घायल हुए हैं, और तीनों मृतक व दोनों घायल छात्र हैं और आईटीआई का कोर्स कर रहे थे।
बता दें कि यह हादसा इतना भयानक था कि तीनों युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। सूचना मिलने पर चिड़गांव पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य शुरू किया।
यह हादसा सोमवार देर रात करीब साढ़े 12 बजे पेश आया जब युवक शादी समारोह से रामपुर की तरफ जा रहे थे।
हादसे में मृतक रामपुर के रहने वाले थे जिनकी आयु 18 से 20 साल है। मृतकों की पहचान श्रेय नेगी (18) पुत्र लेख राज निवासी तकलेच, शिवांग (18) पुत्र रूप लाल निवासी मझारली और जतीर (20) पुत्र मनी लाल निवासी तकलेच के रूप में हुई है। वहीं घायलों में करूण चौेहान (20) पुत्र तारा चांद निवासी करतोट और रमन (22) पुत्र राज पाल निवासी तकलेच के रूप में हुई है।
वहीं, मामले में पुष्टि करते हुए रोहड़ू के डीएसपी रविंद्र नेगी ने बताया कि शवों का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। घायलों को उपचार के लिए रोहड़ू सिविल अस्पताल में भर्ती किया गया है। उधर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी गई है।