Himachal Pradesh News: हिमाचल में व्यापारी के साथ करोड़ों की धोखाधड़ी! चाचा भतीजे के खिलाफ एफआईआर! देखें क्या है पूरा मामला
Himachal Pradesh News: शिमला में सेब कमीशन एजैंट के तौर पर काम करने वाले एक व्यक्ति को चाचा-भतीजा द्वारा 2.17 करोड़ रुपए चूना लगाने का मामला सामने आया है।
जानकारी के मुताबिक जैसे ही सेब एजेंट को अपने साथ हुई इस ठगी का मामला उसने पुलिस थाना कुमारसैन में दर्ज करवाया।
पुलिस में दी अपनी शिकायत में प्रेम प्रकाश पुत्र स्वर्गीय बिशन दास निवासी गांव नून डाकघर खुनी तहसील कुमारसैन ने बताया कि वह कैंथला मोड़ नारकंडा में वर्ष 2016 से 2018 तक रजनीश शर्मा पुत्र अश्विनी शर्मा और उसके चाचा जगदीश शर्मा के साथ सेब कमीशन एजैंट का काम करता था। लेकिन उन दोनो ने मिल कर उसके साथ 2.17 करोड़ रुपए की हेराफेरी की है।
मामले में पुष्टि करते हुए एएसपी शिमला सुनील नेगी ने बताया कि पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर अन्य पहलुओं की जांच शुरू कर दी है। जल्द ही मामले में धोलाधडी करने वालो के खिलाफ कोई सख्त कदम उठाया जाएगा।