Himachal Pre Nursery Teachers Bharti: हिमाचल में 4700 प्री-नर्सरी टीचर पदों की भर्ती पॉलिसी का ड्रॉफ्ट तैयार! सचिवालय स्तर पर चर्चा पूरी और अब देखें पूरी डिटेल
Himachal Pre Nursery Teachers Bharti: हिमाचल प्रदेश में प्री-नर्सरी टीचरों की 4700 पदों की भर्ती के लिए शिक्षा विभाग ने केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के साथ मिलकर चार विकल्प तैयार किए हैं। इन विकल्पों पर मंत्रिमंडल को प्रस्तुति दी जाएगी।
Himachal Pre Nursery Teachers Bharti: हिमाचल में 4700 प्री-नर्सरी टीचर पदों की भर्ती पॉलिसी का ड्रॉफ्ट तैयार! सचिवालय स्तर पर चर्चा पूरी और अब देखें पूरी डिटेल
विकल्प 1: दो साल का NTT डिप्लोमा या 2014 से पहले का एक साल का डिप्लोमा। इसे NCTE के नियमों के अनुसार किया जाएगा।
विकल्प 2: आंगनबाड़ी वर्करों को छह महीने का ब्रिज कोर्स करके भर्ती किया जाए। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुसार, यह एक प्रोमोशन पोस्ट होगा।
विकल्प 3: जेबीटी अभ्यर्थियों को प्री-नर्सरी टीचिंग में शामिल करना।
विकल्प 4: शिक्षा विभाग अपने DIET में दो साल का डिप्लोमा शुरू करेगा।
इन विकल्पों पर सचिवालय स्तर पर चर्चा हो चुकी है और अब मंत्री की अध्यक्षता में बैठक होनी है।
भर्ती प्रक्रिया के बाद, सरकारी स्कूलों में पहले से एडमिट हो चुके प्री-नर्सरी कक्षा के बच्चों को शिक्षा देने वाले टीचरों की जरूरत होगी।
इस प्रकार, हिमाचल प्रदेश सरकार ने प्री-नर्सरी टीचरों की भर्ती के लिए कई विकल्पों को मजबूती से विचार किया है और जल्द ही एक निर्णय लेगी।