Himachal Weather: हिमाचल में चार दिन तक बारिश-बर्फबारी! अंधड़ के साथ ओलावृष्टि का अलर्ट
Himachal Weather: हिमाचल प्रदेश में आज से मौसम का मिजाज बिगड़ने वाला है। प्रदेश भर में आज से अगले 4 दिनों तक बारिश और बर्फबारी को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
Himachal Weather: हिमाचल में चार दिन तक बारिश-बर्फबारी! अंधड़ के साथ ओलावृष्टि का अलर्ट
इस दौरान कई क्षेत्रों में ओलावृष्टि और अंधड़ की भी चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग केंद्र शिमला की ओर से जारी किये गए ताजा पूर्वानुमान के तहत 13 से 16 अप्रैल तक प्रदेश भर में मौसम खराब बना रहेगा।
आज कई क्षेत्रों में हल्की बारिश और चोटियों पर बर्फबारी के आसार हैं। जबकि 14 अप्रैल को कांगड़ा, कुल्लू, मंडी और चंबा में भारी ओलावृष्टि की संभावना है।
इसके साथ ही 16 अप्रैल तक प्रदेश भर के कई क्षेत्रों में 40 से 50 कि.मी प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी-तूफान चलने और बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया गया है। उधर, अगर प्रदेश में ओलावृष्टि होती है तो किसानों की फसलों को भारी नुकसान पहुंच सकता है।