Himachal Weather: ऊना में 222.8 मिलीमीटर बारिश! 100 से ज्यादा घरों में पानी घुसा, कई क्षेत्र जलमग्न
Himachal Weather: हिमाचल प्रदेश में बीती रात से शनिवार सुबह तक भारी बारिश रिकार्ड की गई जिससे जगह-जगह से नुकसान की खबरें सामने आई है। बीते 24 घंटे में सबसे अधिक प्रदेश के जिला ऊना में बारिश रिकार्ड की गई है, जहां पर कई क्षेत्र जलमग्न हो गए। ऊना में बीते 24 घंटे में 222.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है जिससे 100 से ज्यादा घरों में पानी घुस गया। इतना ही नहीं बारिश का कहर इस कदर था कि लोगों के पालतू मवेशी और गाड़ियां भी आधे-आधे पानी में डूब गए। ऊना में रात 3 बजे से मूसलाधार बारिश का दौर शुरू हुआ था जोकि शनिवार सुबह 9:00 बजे के आसपास थमा। इस दौरान शहर में जगह-जगह जलभराव हुआ और सड़कों पर दो से तीन फीट पानी जमा हो गया। इससे वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
महादेव पेपर ट्यूब फैक्ट्री परिसर में घुसा पानी
उधर, जिला ऊना के चताड़ा में बाबा दयाल दास मंदिर के नजदीक महादेव पेपर ट्यूब फैक्ट्री परिसर में पानी घुस गया है, जिससे वहां रखे कच्चे माल, तैयार उत्पाद और महंगी मशीनरी को भारी नुकसान हुआ।

पानी भरने से पिता-पुत्र फंसे
उधर, भारी बारिश के बाद ऊना जिला मुख्यालय के साथ लगते बरनोह गांव में ईंट भट्ठे के पास पिता-पुत्र फंस गए। बताया जा रहा है कि भारी बारिश के बाद भट्ठे के आसपास पानी भर गया जिसमें दोनों घटों तक घंसे रहे।