मूसलाधार बारिश के आसार, किसानों- बागवानों को भी होगा लाभ
बारिश अच्छी होने से फसलों की पैदावार अच्छी होगी
हिमाचल प्रदेश में Himachal Weather Alert जारी हुआ है। इस बार मानसून प्रदेश में 24 जून को दस्तक दे देगा।
इससे पूर्व 15 जून से प्री-मानसून प्रारंभ हो जाएगा। इस बार सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना है।
Curfew Pass : हिमाचल से बाहर जाने के लिए इन्हें RTO जारी करेंगे कर्फ्यू पास
कोरोना कर्फ्यू में मिल सकती है कुछ ढील, सीएम जयराम ने दिए ये संकेत
निदेशक मौसम विभाग मनमोहन सिंह ने बताया कि इस बार मानसून के दौरान अच्छी बारिश होगी। बीते वर्ष करीब 30 फीसदी कम बारिश हुई थी।
लेकिन इस सीजन में अच्छी बारिश होगी। इसका लाभ प्रदेश के किसानों और बागवानों को होगा। बीते वर्ष मक्की के साथ दालों व सब्जियों का उत्पादन भी प्रभावित हुआ था।
Paonta Sahib सहित हिमाचल में बनी इन चार रोगों की दवाओं के सैंपल फेल
Paonta Sahib में 9 माह की गर्भवती की मौत, परिजनों ने किया हंगामा…
प्रदेश में केवल 30 फीसदी सिंचित क्षेत्र है, जबकि 70 फीसद क्षेत्र असिंचित है, इसलिए अधिकतर कृषि और बागवानी कार्य बारिश पर ही निर्भर हैं।
पास पड़ोस : ब्लैक फंगस से चार लोगों की मौत, 147 केस आ चुके सामने
अब अभिभावक बताएंगे कब खोलें स्कूल और कैसे हो पढ़ाई….