Himachal Weather Alert: 15 अगस्त तक बनी रहेगी मौसम की बेरुखी! नहीं मिलेगी मानसून से राहत! एक अगस्त से यैलो अलर्ट
Himachal Weather Alert: हिमाचल प्रदेश में मौसम फिलहाल राहत नहीं देने के मूड में नहीं है बल्कि 15 अगस्त तक मानसून का सितम जारी रहेगा।
Himachal Weather Alert: 15 अगस्त तक बनी रहेगी मौसम की बेरुखी! नहीं मिलेगी मानसून से राहत! एक अगस्त से यैलो अलर्ट
मौसम विभाग की मानें तो 15 अगस्त तक मानसून पूरी तरह से यौवन पर रहेगा और इसके बाद धीरे धीरे कम होने के आसार दिखाई दे रहे हैं।
प्रदेश में 24 जून से शुरू हुए मानसून सीजन में 28 जुलाई तक राज्य में 184 लोगों की मौत हो चुकी है। इसमें भूस्खलन की 71 और बाढ़ आने की 51 घटनाओं में 54 लोगों की जान गई है।
वहीं, 130 लोग सड़क हादसों, आग, डूबने, पहाड़ी से गिरने, सांप के काटने व विद्युत के कारण काल का ग्रास बने हैं। 33 लोग अभी भी लापता हैं और 211 लोग जख्मी हुए हैं।
उधर, 699 मकान जमींदोज, 7093 मकानों को आंशिक क्षति, 240 दुकानें व 2,181 गऊशालाएं क्षतिग्रस्त हुई हैं।
अभी तक राज्य में 55.36 अरब की संपत्ति को नुक्सान पहुंच चुका है, जिसमें से जल शक्ति विभा को 1543.92, लोक निर्माण विभाग को 1909.04, विद्युत बोर्ड को 1497.39, बागवानी विभाग को 144.88, शहरी विकास को 6.47, कृषि विभाग को 167.29 तथा पशुपालन विभाग को 1.76 करोड़ रुपए का नुक्सान हुआ है।
पहली अगस्त तक रहेगा यैलो अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार पहली अगस्त तक यैलो अलर्ट रहेगा, जिसमें 1-2 जगहों पर भारी बारिश होने की संभावना है, जिसमें भूस्खलन, अचानक बाढ़ व नदी-नालों का प्रवाह बढ़ सकता है।
जानकारी देते हुए मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक डाॅ. सुरेंद्र पाल ने बताया कि अभी मानसून पूरी स्विंग में चलेगा और 15 अगस्त के बाद ही मानसून के धीमा पड़ने के आसार हैं, जिसके बाद ही लोगों को बारिश के कहर से पूरी तरह राहत मिल पाएगी।