HP Education Department: हिमाचल प्रदेश शिक्षा विभाग में बड़ा गोलमाल! दो वरिष्ठ अधिकारियों ने दिया कारनामें को अंजाम, पढ़ें कैसे आए विजिलेंस के शिकंजे में
हिमाचल एलीमेंटरी एजुकेशन डिपार्टमेंट शिमला में तैनात दो अधीक्षकों पर मेडिकल के लाखाें रुपए के फर्जी बिल बनाने के आरोप लगे हैं।
विजिलेंस की प्राथमिक जांच में खुलासा हुआ है कि दोनों अधीक्षकों ने फर्जी तौर पर मेडिकल के बिल बनाए हैं, इतना ही नहीं विजिलेंस को शक है कि फर्जी मेडिकल बिल के अलावा और भी कई मामलों में ये दोनों संलिप्त हो सकते हैं।
जानकारी के मुताबिक आनंद प्रकाश वर्मा, निवासी कुमारसैन सुपरिटेंडेंट ग्रेड-1 और मनोज गुप्ता, निवासी कुमारसैन जिला शिमला सुपरिटेंडेंट ग्रेड-2 एलीमेंटरी एजुकेशन डिपार्टमेंट लाल पानी में कार्यरत हैं। इन पर आरोप है कि इन्होंने फर्जी तरीके से मेडिकल बिल तैयार कर विभाग को लाखों रुपए की चपत लगाई है।
इस मामले में पुष्टि करते हुए विजिलेंस एसपी अंजुम ने बताया कि दोनों के खिलाफ विजिलेंस थाना शिमला में आईपीसी (IPC) की धारा 420, 465,467,468,471 के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले की तह तक जाने की कोशिश की जा रही है।