HP Education Minister: हिमाचल प्रदेश में बच्चों के पहली कक्षा के प्रवेश को लेकर शिक्षा मंत्री ने जारी किए अहम आदेश! एनसीसी को लेकर भी लिए ये बड़ा निर्णय
HP Education Minister: हिमाचल प्रदेश के शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने सोमवार को एक बैठक की अध्यक्षता की, जिसमें वे ने सभी जिलों के मुख्यालयों में विशेष बच्चों के लिए संसाधन कक्ष की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
HP Education Minister: हिमाचल प्रदेश में बच्चों के पहली कक्षा के प्रवेश को लेकर शिक्षा मंत्री ने जारी किए अहम आदेश! एनसीसी को लेकर भी लिए ये बड़ा निर्णय
HP Education Minister: उन्होंने प्रथम कक्षा में प्रवेश की आयु तय करने के लिए राज्य स्तरीय टास्क फोर्स का गठन करने का निर्धारण किया।
ठाकुर ने एससीईआरटी को सुगठित और सुव्यवस्थित करने के लिए भी निर्देश दिए। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने के लिए कहा कि इन संसाधन कक्षों को खंड स्तर तक ले जाया जाए।
इसके साथ ही आरटीई की धारा-12 के तहत आर्थिक रूप से कमजोर और वंचित समूहों के बच्चों को निजी स्कूलों में 25 प्रतिशत सीटें आरक्षित करने की व्यवस्था की गई है।
सभी स्कूल और कॉलेजों में एनसीसी का प्रावधान किया जाएगा। अंतरराष्ट्रीय सीमावर्ती क्षेत्रों में स्थित शिक्षण संस्थानों को इसमें प्राथमिकता दी जाएगी।
इसके दौरान, एनसीसी से संबंधित मुद्दों और उनके समाधान के लिए राज्य सलाहकार समिति की बैठक की गई।