HP Finance: वेतन-पेंशन भुगतान के लिए हिमाचल सरकार फिर लेगी 1000 करोड़ का लोन, हाल ही में लिया 800 करोड़
HP Finance: हिमाचल प्रदेश सरकार को वित्तीय कठिनाई के कारण दूसरे महीने भी लोन की आवश्यकता पड़ी है।
कर्मचारियों और पेंशनरों के वेतन और पेंशन की भुगतान के पूर्व, राज्य सरकार ने 1000 करोड़ रुपए का लोन लेने की घोषणा की है।
HP Finance: वेतन-पेंशन भुगतान के लिए हिमाचल सरकार फिर लेगी 1000 करोड़ का लोन, हाल ही में लिया 800 करोड़
इस लोन की घोषणा बुधवार को की गई है और यह राशि दो बराबरी की किस्तों में, 500 करोड़ रुपए की, दी जाएगी। इस लोन की पहली किस्त का भुगतान 10 साल में और दूसरी 15 साल में किया जाना है।
यह ध्यान देने योग्य है कि राज्य सरकार ने इसी महीने 800 करोड़ रुपए का लोन भी लिया था। नया लोन जो लिया जा रहा है, उसकी राशि 5 जुलाई को सरकारी खाते में जमा होगी, इसलिए यह अगले महीने के खर्च के अन्तर्गत आएगा। इस प्रकार, राज्य सरकार को दो महीने के लिए लगातार लोन लेना पड़ा है।
जब मई महीने की सैलरी और पेंशन का भुगतान जून महीने में किया गया था, तो राज्य की ट्रेजरी ओवरड्राफ्ट हो गई थी।
लेकिन इसे भारत सरकार से रेवेन्यू डेफिसिट ग्रांट और 800 करोड़ रुपए के लोन के आगमन से संतुलित किया गया था। वही स्थिति अब फिर से हो रही है।
मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने बताया है कि हिमाचल प्रदेश के पास दिसंबर तक 4200 करोड़ रुपए का लोन लेने की क्षमता है और वर्तमान में ले जा रहे लोन की मात्रा भी इस सीमा के भीतर है।
उन्होंने यह भी बताया कि वर्तमान आर्थिक स्थिति के मद्देनजर, अब प्रत्येक महीने लोन लेने की आवश्यकता पड़ सकती है, जब तक सरकार के द्वारा राजस्व संग्रहित करने के उपायों का परिणाम स्पष्ट नहीं हो जाता।