HP Food & Civil Supply: सुक्खू सरकार की नई पहल! अब हिमाचल प्रदेश के सरकारी राशन डिपो में लाखों उपभोक्ताओं को मिलेगी ये खास सुविधा
HP Food & Civil Supply: हिमाचल प्रदेश में यह योजना लगभग तीन साल पहले लागू की गई थी। हालांकि, सॉफ्टवेयर और अन्य तकनीकी समस्याओं के कारण इस सुविधा की शुरुआत केवल कुछ डिपो में ही हो सकी थी। अब, यह सभी डिपो में लागू की जा चुकी है।
HP Food & Civil Supply: सुक्खू सरकार की नई पहल! अब हिमाचल प्रदेश के सरकारी राशन डिपो में लाखों उपभोक्ताओं को मिलेगी ये खास सुविधा
HP Food & Civil Supply: अब हिमाचल प्रदेश के लोग और अन्य राज्यों के लोग भी किसी भी डिपो से सस्ता राशन ले सकेंगे। प्रदेश सरकार ने इस योजना को लागू करने के निर्देश दिए हैं।
अगर किसी डिपो होल्डर ने राशन देने में कोई बाधा डाली, तो उपभोक्ता दिए गए फोन नंबर पर शिकायत कर सकता है। खाद्य नागरिक और उपभोक्ता मामले विभाग ने यह आदेश जारी किया है।
हिमाचल प्रदेश में करीब 19 लाख राशनकार्ड होल्डर हैं। प्रदेश सरकार ने हर राशनकार्ड धारक को सब्सिडी पर चार में से तीन दालें, दो लीटर तेल, चीनी और एक किलो नमक उपलब्ध करवा रही है।
इसके अतिरिक्त, केंद्र सरकार आटा और चावल भी सब्सिडी पर उपलब्ध करा रही है। हिमाचल प्रदेश के कुछ डिपो में इस योजना का परीक्षण भी किया गया है।
ऑनलाइन पंजीकरण के बाद, कई परिवारों के सदस्य पाए गए जिनके नाम एक से अधिक स्थानों पर राशन कार्ड में दर्ज थे।
ऐसे मामलों में, उन्हें विभाग द्वारा राशन नहीं दिया गया। विभाग मानता है कि इन सभी त्रुटियों की जांच की गई है। डिपो होल्डर को राशन देने के निर्देश दिए गए हैं।