HP food & Supply: दीवाली पर आपकी रसोई में बढ़ेगी मिठास! राशन डिपो में बढ़ा चीनी का कोटा! देखें कितना मिलेगा फायदा
HP food & Supply: दीवाली का त्यौहार सभी के लिए खुशियाँ लेकर आता है। इस बार, सरकार ने त्योहार के अवसर पर एक विशेष पहल की है।
HP food & Supply: दीवाली पर आपकी रसोई में बढ़ेगी मिठास! राशन डिपो में बढ़ा चीनी का कोटा! देखें कितना मिलेगा फायदा
प्रदेश के राशन डिपो में प्रत्येक व्यक्ति को 100 ग्राम अतिरिक्त चीनी प्रदान की जाएगी। यदि कोई परिवार पांच सदस्यों का है, तो उन्हें कुल 500 ग्राम अधिक चीनी मिलेगी।
खाद्य आपूर्ति निगम ने इस योजना के अनुसार चीनी का आर्डर पहले ही दे दिया है। लगभग दस हजार क्विंटल चीनी प्रदेश के राशन डिपो में पहुँच चुकी है। प्रदेश में लगभग 19 लाख राशन कार्डधारक हैं, जिन्हें इस अतिरिक्त चीनी का लाभ मिलेगा।
सरकार की इस योजना के अनुसार, उपभोक्ताओं को दाल, तेल और चीनी के अलावा आटा और चावल भी मिलता है, जिसे केंद्र सरकार मुहैया कराती है। इस बार दीवाली के पर्व पर अतिरिक्त चीनी की यह सौगात राशन कार्डधारकों के लिए खास होगी।
खाद्य आपूर्ति निगम के एमडी श्री राजेश्वर गोयल के अनुसार, इस विशेष व्यवस्था के लिए चीनी का आर्डर समय पर दिया गया है और दीवाली के अवसर पर प्रत्येक उपभोक्ता को उनके राशन के हिस्से के अनुसार चीनी दी जाएगी।
इस पहल से दीवाली की मिठास बढ़ेगी और परिवारों में त्योहार के उत्साह को और अधिक बढ़ावा मिलेगा। जब हर घर में अतिरिक्त चीनी होगी, तो मिठाई और अन्य पकवानों की भरपूर तैयारी हो सकेगी, जिससे दीवाली का जश्न और भी खास बनेगा।
इस आयोजन से सरकार की जन-कल्याणकारी सोच का भी पता चलता है, जिससे हर वर्ग के लोगों में समृद्धि और आनंद की भावना को बढ़ावा मिले।