HP Industries Minister: हिमाचल में महंगा होगा बाहरी राज्यों से आने वाला रेत बजरी! खनन विंग कर रहा नियम का निर्माण
HP Industries Minister: हिमाचल प्रदेश सरकार अब बाहरी राज्यों से रेत और बजरी आने पर टैक्स वसूल करने की योजना बना रही है।
HP Industries Minister: हिमाचल में महंगा होगा बाहरी राज्यों से आने वाला रेत बजरी! खनन विंग कर रहा नियम का निर्माण
HP Industries Minister: इसके लिए खनन विंग नियम बना रहा है, जो अगली कैबिनेट की बैठक में प्रस्तुत किए जाएंगे। हिमाचल की सीमाओं पर खनन विंग के कर्मचारी कर वसूल करने के लिए तैनात किए जाएंगे।
टैक्स की दर 1000 रुपये से अधिक हो सकती है, जिससे बाहरी राज्यों से आने वाली रेत बजरी महंगी हो जाएगी। यदि ट्रक हिमाचल नंबर का है तो भी कर लगेगा।
आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए सरकार इस कदम को उठा रही है। पंजाब और हरियाणा से रेत-बजरी की आवक भी है। इस पर कर या तो स्थिर दर पर या फिर क्यूबिक फीट के हिसाब से वसूला जाएगा।
यह कदम उन ट्रक ऑपरेटर्स के खिलाफ है जो बाहरी राज्यों से निर्माण सामग्री लाते हैं और यहां बेचते हैं। खनन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, इस मुद्दे पर उद्योग मंत्री की अध्यक्षता में एक बैठक हो चुकी है।
उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने बताया कि खनन विंग ने नियम तैयार करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है और जल्द ही इसे लागू कर दिया जाएगा।