HP Jal Shakti Vibhag: आईपीएच विभाग के क्लर्क का कारनामा! भेद खुलते ही विजिलेंस और एंटी करप्शन ब्यूरो ने धरा! पढ़ें क्या है पूरा मामला
HP Jal Shakti Vibhag: हिमाचल प्रदेश की विजिलेंस और एंटी करप्शन ब्यूरो ने एक व्यक्ति को धर लिया, जिसने नकली दस्तावेज़ों की सहायता से सिंचाई और स्वास्थ्य विभाग में नौकरी हासिल की।
HP Jal Shakti Vibhag: आईपीएच विभाग के क्लर्क का कारनामा! भेद खुलते ही विजिलेंस और एंटी करप्शन ब्यूरो ने धरा! पढ़ें क्या है पूरा मामला
वह चतुर्थ श्रेणी के लिपिक के तौर पर 6 साल तक काम करता रहा। इसका नाम अवतार सिंह है और वह जयसिंहपुर का निवासी है।
आरोपी की गिरफ्तारी एक गुप्त सूचना के आधार पर की गई थी। अवतार सिंह ने अपने नकली कागजातों पर अपनी जन्म तारीख को 25.05.1954 के बजाय 25.11.1960 दिखाया था।
जब शिकायतकर्ता के आरोप सत्यापित किए गए, तो ब्यूरो ने धारा 420, 465, 468 और 471 के अंतर्गत मामला दर्ज किया और उसकी जांच शुरू कर दी।