HP Latest News: डिपो होल्डरों को गोदामों से राशन उठाने के निर्देश, जानें इस महीने डिपो में कितना राशन मिलेगा
HP Latest News: हिमाचल प्रदेश के उपभोक्ताओं को इस महीने 11 किलो आटा और पांच किलो चावल मिलेगा। खाद्य नागरिक एवं उपभोक्ता मामले विभाग ने जिला अधिकारियों को राशन की अलाटमेंट जारी कर दी है।
गोदामों से राशन उठाने के निर्देश डिपो होल्डरों को दिए गए हैं, ताकि 15 तारीख से पहले उपभोक्ताओं को सस्ता राशन आवंटित हो सके। हिमाचल में कुल 19.50 लाख राशनकार्ड धारक उपभोक्ता हैं।
प्रदेश सरकार चार में से तीन दालें – मलका, माश, दाल चना और मूंग – राशनकार्ड धारकों को उपलब्ध करवा रही है। दो लीटर तेल (रिफाइंड और सरसों), चीनी और एक किलो नमक भी दिया जा रहा है। आटा और चावल केंद्र सरकार की सब्सिडी पर मिल रहे हैं।
खाद्य नागरिक एवं उपभोक्ता मामले विभाग के संयुक्त निदेशक रविंद्र ठाकुर ने सस्ते राशन की अलाटमेंट जारी करने की पुष्टि की है।
उन्होंने जिला खाद्य नियंत्रक अधिकारियों को डिपुओं से सैंपल लेने के निर्देश भी दिए हैं, ताकि गुणवत्ता वाला राशन उपभोक्ताओं को उपलब्ध करवाया जा सके।