HP Latest News: हिमाचल में गेहूं की खरीद पर आसमानी आफत! अब इस दिन से होगी खरीद शुरू, निगम ने दी ये जानकारी
HP Latest News: हिमाचल की मंडियों में 10 जून तक गेहूं की खरीद होगी, लेकिन खराब मौसम के कारण किसानों को कई परेशानियां झेलनी पड़ी हैं। 1400 किसानों ने राज्य खाद्य आपूर्ति निगम की वेबसाइट पर पंजीकरण करवाया है।
अब तक 1343 किसानों का पंजीकरण सत्यापित कर लिया गया है और 1151 किसानों के लिए टोकन जारी कर दिए गए हैं।
इन किसानों ने अब तक 810 किसानों ने 2,864 मीट्रिक टन गेहूं की बिक्री कर दी है और इसके बदले में 6.08 करोड़ रुपये बैंक खातों में जमा कर दिए गए हैं।
हालांकि, खराब मौसम के कारण किसानों को अपनी उपज को मंडियों तक पहुंचाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। बारिश के बावजूद गेहूं के कई क्षेत्रों में नमी आ गई है और वह खराब हो गया है, जिसके कारण किसानों को नुकसान हो रहा है।
10 अप्रैल से हिमाचल प्रदेश की 10 मंडियों में गेहूं की खरीद शुरू हुई थी। शुरुआती दौर में केवल कुछ ही किसान मंडियों में पहुंचे। मई माह में रफ्तार बढ़ी, लेकिन खराब मौसम के कारण किसानों को मायूसी का सामना करना पड़ा।
पिछले दो सप्ताह से कम किसान ही अपनी उपज को मंडियों तक पहुंचा रहे हैं। सिरमौर जिले के पांवटा क्षेत्र में कई व्यापारियों ने किसानों से हाथ में लिए गेहूं को अधिक मूल्य पर खरीदा, जो एमएसपी (2,125 रुपये प्रति क्विंटल) से 100 से 150 रुपये अधिक था। इस बार कालाअंब स्थित एफसीआई के गोदाम में किसानों की उपज नहीं पहुंची।
राज्य खाद्य आपूर्ति निगम के एरिया मैनेजर हुसन सिंह ने बताया है कि मंडियों में 10 जून तक ही गेहूं की खरीद होगी। मौसम की परेशानी के कारण किसानों को काफी दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं और अब गिने-चुने किसान ही मंडियों का रुख कर रहे हैं।