HP Latest News: 15 हजार में बेच रहा था स्कूटी! फिर हुआ ऐसा कि पहुंच गया हवालात, जानें क्या है पूरा मामला
HP Latest News: हिमाचल प्रदेश के गगल थाना क्षेत्र के चैतड़ू गांव से एक स्कूटी चोरी करने के आरोप में दो युवकों में से एक को पुलिस ने चड़ी इलाके में गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी ने चोरी की हुई स्कूटी को अपने ही गांव में 15 हजार रुपए में बेचने की कोशिश की थी। खरीदने वाले व्यक्ति को संदेह हुआ, जिसके बाद पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ लिया, जबकि दूसरा भाग गया।
कल्याड़ा ग्राम पंचायत के पूर्व प्रधान बलबीर चौधरी का कहना था कि चोरी की गई स्कूटी को ये युवक मेरे भतीजे संजीव कुमार को बेचने की कोशिश कर रहे थे। संजीव ने मुझसे संपर्क किया और बताया कि दो युवक एक स्कूटी बेच रहे हैं, जो कि सस्ती मिल रही है।
स्कूटी के कागजात देखने पर बलबीर चौधरी को संदेह हुआ। उन्होंने कहा कि जब मैंने इन युवकों से कठिनाई से सवाल किये, तो उनमें से एक युवक घबराया और मौका देखते ही वहां से भाग गया। इसके बाद मैंने गगल पुलिस थाने में इस घटना की सूचना दी।
थाना प्रभारी केसर सिंह और जांच अधिकारी एसआई प्यारे लाल ने जब मौके पर पहुंचे, तो उन्होंने थरोट चड़ी के रहने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया और स्कूटी को अपने कब्जे में ले लिया।
थाना प्रभारी ने बताया कि ये चोरों ने उप प्रधान चैतड़ू की स्कूटी चुराई थी, जिसकी शिकायत उन्होंने गगल थाने में दी थी। जांच अधिकारी ने बताया कि दूसरा चोर भी थरोट चड़ी का ही निवासी है।
पुलिस ने पकड़े गए युवक को कोर्ट में पेश किया, जहां उसे एक दिन की पुलिस हिरासत में रखा गया। पुलिस अब दूसरे आरोपी की तलाश में है।