Paonta Cong
in ,

HP News: टनल में पानी का रिसाव होने से बाढ़ जैसे हालात! अफरा-तफरी का माहौल

HP News: टनल में पानी का रिसाव होने से बाढ़ जैसे हालात! अफरा-तफरी का माहौल

Flood-like-situation-due-to.jpg

HP News: टनल में पानी का रिसाव होने से बाढ़ जैसे हालात! अफरा-तफरी का माहौल

JPERC
JPERC

HP News: मंडी-कांगड़ा सीमा पर स्थित 25 मेगावाट पन विद्युत परियोजना की एचआरडी टनल में पानी का रिसाव होने से बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं जिससे भारी नुकसान हुआ है।

HP News: टनल में पानी का रिसाव होने से बाढ़ जैसे हालात! अफरा-तफरी का माहौल

Admission notice

मुल्थान गांव सहित बाजार में पानी भर गया है जिससे अफरा-तफरी का माहौल है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह 25 मेगावाट पन विद्युत परियोजना की एचआरडी टनल का 800 मीटर हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।

दिन भर की ताजा खबरों के अपडेट के लिए WhatsApp NewsGhat Media के इस लिंक को क्लिक कर चैनल को फ़ॉलो करें।

जिसके बाद पानी का रिसाव इस कदर हुआ कि मुल्थान गांव और बाजार में बाढ़ जैसे हालात हो गए। चारों तरफ पानी और कीचड़ भर गया है जिससे लोगों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है।

कुछ रिहायशी इलाकों और किसानों की फसलों में पानी और कीचड़ घुस गया है। उधर, जानकारी मिलने के बाद पुलिस प्रशासन, राजस्व विभाग के साथ पन विद्युत परियोजना के कई अधिकारी और कर्मचारी हालात पर काबू पाने में लगे हुए हैं। परियोजना के प्रोजेक्ट मैनेजर देवी सिह चौहान ने बताया कि राहत और बचाव कार्य किया जा रहा है।

दिन भर की ताजा खबरों के अपडेट के लिए WhatsApp NewsGhat Media के इस लिंक को क्लिक कर चैनल को फ़ॉलो करें।

Written by News Ghat

Truck-laden-with-cement-stu.jpg

Himachal Accident: नदी में समाया सीमेंट से लदा ट्रक! हादसे में चालक की मौत

Himachal News Alert: महिला ने पंचायत प्रधान पर जड़े गंभीर आरोप! एक क्लिक में देखें पूरी रिपोर्ट