HP News: पंडोह डैम से कभी भी पानी छोड़ा जा सकता है! ब्यास और सुकेती नदी से रहे दूर

HP News: जिला मंडी स्थित पंडोह डैम से कभी भी अधिक मात्रा में पानी छोड़ा जा सकता है जिससे नदी का जलस्तर बढ़ने की आशंका है।
HP News: पंडोह डैम से कभी भी पानी छोड़ा जा सकता है! ब्यास और सुकेती नदी से रहे दूर

इतना ही नहीं पंडोह डैम से छोड़े गए पानी के सुकेती नदी में भी आने की संभावना जताई जा रही है। ऐसे में प्रशासन ने समस्त लोगों से अपील है कि कोई भी ब्यास नदी व सुकेती नदी के किनारे न जाएं।
दिन भर की ताजा खबरों के अपडेट के लिए WhatsApp NewsGhat Media के इस लिंक को क्लिक कर चैनल को फ़ॉलो करें
इसके साथ ही यदि नदी किनारे कोई भी जाता है तो उसे रोकने का प्रयास करें, ताकि किसी जानमाल के नुकसान से बचा जा सकें।
उधर, एस.डी.एम ओमकान्त ठाकुर सदर मण्डी ने समस्त मण्डी वासियों व पर्यटकों से ब्यास नदी व सुकेती नदी के किनारे न जाने का आह्वान किया है।
उन्होंने बताया कि तापमान बढ़ने के कारण पहाड़ों पर बर्फ पिघल रही है जिससे ब्यास नदी के जलस्तर में लगातार इजाफा हो रहा है। ऐसे में डैम से कभी भी पानी छोड़ा जा सकता है।
दिन भर की ताजा खबरों के अपडेट के लिए WhatsApp NewsGhat Media के इस लिंक को क्लिक कर चैनल को फ़ॉलो करें
