in

HP News: शुंगल टनल बनने से 15 किमी कम होगी कैथलीघाट से ढल्ली तक की दूरी! राज्यपाल ने किया निरीक्षण

HP News: शुंगल टनल बनने से 15 किमी कम होगी कैथलीघाट से ढल्ली तक की दूरी! राज्यपाल ने किया निरीक्षण

HP News: शुंगल टनल बनने से 15 किमी कम होगी कैथलीघाट से ढल्ली तक की दूरी! राज्यपाल ने किया निरीक्षण

HP News: शुंगल टनल बनने से 15 किमी कम होगी कैथलीघाट से ढल्ली तक की दूरी! राज्यपाल ने किया निरीक्षण

HP News: राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने आज सोलन जिले के निकट कैथलीघाट स्थित शिमला बाईपास टनल 1 पोर्टल 2 शुंगल, शिमला का दौरा किया। उन्होंने टनल निर्माण का निरीक्षण किया और परियोजना से संबंधित विस्तृत जानकारी ली।

HP News: शुंगल टनल बनने से 15 किमी कम होगी कैथलीघाट से ढल्ली तक की दूरी! राज्यपाल ने किया निरीक्षण

28.5 किलोमीटर लम्बे फोर लेनिंग ऑफ शिमला बाईपास (पैकेज-1 और 2) में 10.6 किलोमीटर लम्बी कुल 10 टनलों का निर्माण किया जाएगा और इसमें बड़े ब्रिज व वायाडक्ट 27 होंगे। इस परियोजना पर कुल 4800 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इस अवसर पर, राज्यपाल ने कहा कि उन्होंने आज बायपास के टनल 1 के बाएं टयूब का निरीक्षण किया।

उन्होंने कहा कि इस परियोजना के समापन के बाद, कैथलीघाट से ढल्ली तक की दूरी लगभग 15 किमी कम हो जाएगी और यात्रा का समय में लगभग 1 घंटे की बचत होगी। उन्होंने कहा कि इस टनल के निर्माण से एनएचएआई ने लगभग 5000 पेड़ो को काटने से बचाया है तथा पहाड़ी का कटाव भी बचा है।

Radhika Beauty 01
Sniffers05
Sniffers05
Bhushan Jewellers 04

यह टनल पहाड़ी इलाके में सुरक्षित और सुगम यात्रा का अनुभव प्रदान करेगी। उन्होंने कहा कि वाहनों के ईंधन में बचत होगी, जिससे वायु प्रदूषण एवं कार्बन फुटप्रिंट में कमी आएगी तथा 10 टनलों पर लगभग 22500 पेड़ कटने से बचाए जायेंगे।

दिन भर की ताजा खबरों के अपडेट के लिए WhatsApp NewsGhat Media के इस लिंक को क्लिक कर चैनल को फ़ॉलो करें।

भारतीय राष्ट्रीय उच्च मार्ग प्राधीकरण के क्षेत्रीय अधिकारी अब्दुल बासित ने राज्यपाल को शुगल टनल के बारे में अवगत करवाते हुए कहा कि दोनों फेज़ के टनल की कुल लम्बाई 1410 मीटर है और इस टनल के जनवरी 2025 तक पूरा होने की संभावना है, जिसपर लगभग 90 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

उन्होंने बताया कि शिमला बाईपास के कैथलीघाट से ढल्ली तक 4 लेनिंग की परियोजना की कुल लागत 4800 करोड़ रुपये है। यह परियोजना मार्च 2027 तक पूरा होने की संभावना है।

दिन भर की ताजा खबरों के अपडेट के लिए WhatsApp NewsGhat Media के इस लिंक को क्लिक कर चैनल को फ़ॉलो करें।

Written by News Ghat

Himachal News Alert: ट्रक से एक क्विंटल चूरा पोस्त सहित खसखस की खेप पकड़ी! दो काबू

Himachal News Alert: ट्रक से एक क्विंटल चूरा पोस्त सहित खसखस की खेप पकड़ी! दो काबू

Himachal News: हिमाचल में दूध की खरीद में उल्लेखनीय वृद्धि! औसत खरीद 1.90 लाख लीटर..

Himachal News: हिमाचल में दूध की खरीद में उल्लेखनीय वृद्धि! औसत खरीद 1.90 लाख लीटर..