in

HP News: हिमाचल के किसानों को मालामाल कर रहा लहसुन! 150 रुपये तक मिल रहे दाम

HP News: हिमाचल के किसानों को मालामाल कर रहा लहसुन! 150 रुपये तक मिल रहे दाम

Garlic-is-making-the-farmer.jpg

HP News: हिमाचल के किसानों को मालामाल कर रहा लहसुन! 150 रुपये तक मिल रहे दाम

HP News: हिमाचल प्रदेश में लहसुन का सीजन शुरू होने के साथ ही किसानों को इसके अच्छे दाम मिल रहे हैं। सब्जी मंडी सोलन में किसान लहसुन की खेप को लेकर पहुंच रहे हैं। बताते चलें कि इस बार किसानों को लहसुन के दाम पिछले साल की अपेक्षा अधिक मिल रहे हैं जिससे किसानों के चेहरे खिले हुए हैं।

HP News: हिमाचल के किसानों को मालामाल कर रहा लहसुन! 150 रुपये तक मिल रहे दाम

पिछले साल किसानों को लहसुन के दाम 55 से 60 रुपए प्रति किलो तक मिले थे मगर इस बार दामों में भारी इजाफा देखने को मिला है। किसानों को सीजन की शुरुआत में ही 100 से 150 रुपये प्रति किलो दाम मिल रहे है।

BKD School
BKD School

हालाँकि अभी सोलन से ही लहसुन की खेप पहुंची है। उम्मीद जताई जा रही है कि एक सप्ताह बाद सिरमौर जिले का लहसुन भी मंडी में दस्तक देगा। बताते चलें कि सोलन, सिरमौर, कुल्लू व शिमला जिला लहसुन उत्पादन में अग्रणी हैं।

दिन भर की ताजा खबरों के अपडेट के लिए WhatsApp NewsGhat Media के इस लिंक को क्लिक कर चैनल को फ़ॉलो करें।

हिमाचल प्रदेश का लहसुन गुणवत्ता में बेहतर होता है। हिमाचल का लहसुन स्वास्थ्य के लिए लाभदायक माना जाता है। यहां के लहसुन में एंटी आक्सीडेंट प्रचूर मात्रा में पाया जाता है, जो रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है। यही कारण है कि यहां के लहसुन की डिमांड देश सहित विदेशों में भी रहती है।

उधर, मंडी समिति सोलन के सचिव रविंद्र शर्मा ने बताया कि मंडी में अभी स्थानीय लहसुन पहुंच रहा है। धीरे-धीरे अन्य जिलों से भी लहसुन पहुंचना शुरू हो जाएगा जिससे सीजन रफ्तार पकड़ेगा।

दिन भर की ताजा खबरों के अपडेट के लिए WhatsApp NewsGhat Media के इस लिंक को क्लिक कर चैनल को फ़ॉलो करें।

Written by News Ghat

Bank-Recruitment-2024.jpg

Bank Recruitment 2024: इस बैंक में मैनेजर सहित कई पदों पर निकली भर्ती! जल्द करें अप्लाई

Himachals-son-passed-CDS.jpg

Himachal Latest News: हिमाचल के बेटे ने पास की CDS परीक्षा! ऑल इंडिया में पहला स्थान किया हासिल