HP News Alert: ट्रक से बड़ी मात्रा में बियर बरामद, चालक गिरफ्तार, साथी फरार
HP News Alert: मंडी जिले के सुंदरनगर पुलिस ने भवाना फोरलेन पर बीती रात नाके के दौरान एक ट्रक से फॉर सेल इन पंजाब लिखी 600 पेटी बियर बरामद की।
इस मामले में ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।
चालक के पास नहीं थे दस्तावेज…
पुलिस थाना प्रभारी बलदेव राज ने बताया कि तलाशी के दौरान ट्रक में भारी मात्रा में बियर पाई गई। चालक से बियर से संबंधित दस्तावेज मांगे गए, लेकिन वह कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। इसके बाद ट्रक को थाने ले जाया गया।
दिन भर की ताजा खबरों के अपडेट के लिए इस लिंक को क्लिक कर Whatsapp पर Newsghat Media चैनल फ़ॉलो करें
फरार साथी की तलाश जारी….
फरार हुए व्यक्ति की पहचान और गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। ट्रक चालक प्रकाश चंद, निवासी जिला बिलासपुर, के खिलाफ हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
एसपी मंडी ने की पुष्टि….
एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि चालक से पूछताछ जारी है। पुलिस यह जांच कर रही है कि इतनी बड़ी मात्रा में बियर कहां से लाई गई और इसे कहां ले जाया जा रहा था।