HP News Alert: सगाई से एक दिन पहले युवक की मौत, बहनों का रो-रोकर बुरा हाल
HP News Alert: मंडी जिले के सरकाघाट उपमंडल की पपलोग पंचायत में एक दुखद घटना ने खुशियों को मातम में बदल दिया।
सगाई से एक दिन पहले 27 वर्षीय संदीप पटियाल की अचानक मृत्यु हो गई, जिससे पूरे परिवार पर गम का पहाड़ टूट पड़ा।
परिवार में छाई शोक की लहर…
शनिवार रात संदीप अपनी शादीशुदा बहन के साथ सगाई की तैयारियों को लेकर बातचीत कर रहा था। इसके बाद वह अपने भांजे के साथ सोने चला गया।
कुछ देर बाद भांजे ने बताया कि संदीप की तबीयत अचानक बिगड़ गई। परिजनों ने उसे सरकाघाट नागरिक अस्पताल पहुंचाने की कोशिश की, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
दिन भर की ताजा खबरों के अपडेट के लिए इस लिंक को क्लिक कर Whatsapp पर Newsghat Media चैनल फ़ॉलो करें
तीन बहनों का इकलौता भाई….
संदीप पटियाल तीन बहनों का इकलौता भाई था। उसकी सगाई के लिए घर में तैयारियां जोरों पर थीं। अगले दिन शादी की शहनाई बजने वाली थी, लेकिन इस दुखद घटना ने परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया।
पोस्टमार्टम से स्पष्ट होगा कारण….
डीएसपी सरकाघाट संजीव गौतम ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के असली कारणों का पता चल सकेगा।