HP News Alert: हिमाचल के स्कूलों की मॉर्निंग असेंबली में करना होगा ये काम! विभाग ने जारी किए अहम आदेश! क्या है सरकारी आदेश देखें एक क्लिक में
HP News Alert: हिमाचल प्रदेश के प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने स्कूलों को नया आदेश दिया है।
HP News Alert: हिमाचल के स्कूलों की मॉर्निंग असेंबली में करना होगा ये काम! विभाग ने जारी किए अहम आदेश! क्या है सरकारी आदेश देखें एक क्लिक में
इसके अनुसार, कक्षा पहली से आठवीं के बच्चों को उनकी योग्यता अनुसार दी जाने वाली छात्रवृत्ति योजनाओं की जानकारी अब प्रार्थना सभाओं में दी जाएगी।
निदेशालय ने सभी जिला उपनिदेशकों को इस आदेश को लागू करने के लिए कहा है। साथ ही, सभी योजनाओं को स्कूल के नोटिस बोर्ड पर भी डिस्प्ले करना होगा।
निदेशक आशीष कोहली के मुताबिक, विभिन्न वर्गों के छात्रों के लिए ये छात्रवृत्ति योजनाएं सरकार द्वारा दी जा रही हैं। इसका उद्देश्य छात्रों को आर्थिक सहायता प्रदान करना है।
ये जिम्मेदारी उपनिदेशकों की होगी कि वे सुनिश्चित करें कि योजनाओं का क्रियान्वयन सही और समय से हो। उन्हें इन योजनाओं का विस्तार से प्रचार भी करना होगा।
पात्र विद्यार्थियों तक सही जानकारी पहुंचे इसके लिए प्रार्थना सभाओं का इस्तेमाल किया जाएगा और अभिभावकों को भी विद्यालय प्रबंधन समितियों के माध्यम से अवगत कराया जाएगा।