HP News Update: हिमाचल प्रदेश में ऑनलाइन होगा हजारों मजदूरों का डेटा! घर बैठे मिलेंगे ये लाभ! देखें पूरी डिटेल
HP News Update: श्रम एवं कामगार कल्याण बोर्ड अब अपने 80 हजार कामगारों का डेटा ऑनलाइन रखने की दिशा में बढ़ चला है। यह कदम उन श्रमिकों के लिए सहूलियत भरा साबित होगा जो ठेकेदारों या निजी घरों में निर्माण कार्य में लगे होते हैं।
HP News Update: हिमाचल प्रदेश में ऑनलाइन होगा हजारों मजदूरों का डेटा! घर बैठे मिलेंगे ये लाभ! देखें पूरी डिटेल
प्रारंभिक चरण में ट्रायल शुरू: उत्तराखंड तकनीकी रिसर्च इंस्टिट्यूट (यूटीआरआई) के माध्यम से शुरूआती 12 हजार श्रमिकों के आंकड़े ऑनलाइन किए जा चुके हैं, जिसमें से 10,986 का डेटा पहले ही ऑनलाइन हो गया है।
सुविधाओं का लाभ: इस डिजिटलीकरण से कामगारों को अब कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। वे अपने पंजीकरण और पहचान पत्रों का नवीनीकरण, शादियों और छात्रवृत्तियों के लिए आवेदन, साथ ही मेडिकल बिलों की प्रक्रिया घर बैठे ही कर पाएंगे।
मनरेगा मजदूर और पंजीकरण की शर्त: पहले मनरेगा के मजदूरों को भी इसमें शामिल किया जाता था, पर 2022 से केवल निर्माण श्रमिक ही इस योजना में शामिल हैं। पंजीकरण के लिए एक विशेष शर्त है कि मजदूर ने कम से कम 90 दिन तक काम किया हो।
ऑनलाइन रिकॉर्ड की तारीख: जिला श्रम कल्याण अधिकारी, रश्मि कुमारी के अनुसार, जुलाई 2024 तक सभी कामगारों के रिकार्ड ऑनलाइन कर दिए जाएंगे।
इस नई पहल से लगभग 80,000 श्रमिकों को बड़ी सुविधा होगी। श्रमिक अब अपने रिकॉर्ड ऑनलाइन देख सकेंगे और पंजीकरण व नवीनीकरण जैसी प्रक्रियाएं घर बैठे ही कर सकेंगे।
इसके अलावा, शादी और छात्रवृत्ति के लिए आवेदन और मेडिकल बिलों की प्रक्रिया भी ऑनलाइन हो जाएगी।
जुलाई 2024 तक यह सुविधा सभी कामगारों के लिए उपलब्ध होने की संभावना है। इससे न केवल समय की बचत होगी, बल्कि प्रक्रिया में पारदर्शिता भी आएगी।