HP Teachers Transfer: हिमाचल के शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर के टीचर्स की ट्रांसफरों को लेकर जारी किए अहम आदेश! एक क्लिक पर देखें क्या हैं मंत्री के आदेश और कारण
HP Teachers Transfer: हिमाचल प्रदेश में टीजीटी शिक्षकों के ट्रांसफर पर रोक, वैकेंसी की कमी को देखते हुए शिक्षा मंत्री ने नए निर्देश जारी किए
HP Teachers Transfer: हिमाचल प्रदेश में टीजीटी शिक्षकों के ट्रांसफर के मामले में नए निर्देश जारी हुए हैं।
जिसके अनुसार छह जिलों चंबा, कुल्लू, शिमला, सिरमौर, लाहुल और किन्नौर में इन शिक्षकों का ट्रांसफर नहीं होगा।
HP Teachers Transfer: हिमाचल के शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर के टीचर्स की ट्रांसफरों को लेकर जारी किए अहम आदेश! एक क्लिक पर देखें क्या हैं मंत्री के आदेश और कारण
वैकेंसी की स्थिति जिला-जिला अलग है। जैसे, चंबा में 308, शिमला में 451 और कुल्लू में 175 पद खाली हैं।
यह निर्णय लेते समय विभागीय डाटा को ध्यान में रखा गया है। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने बताया कि वैकेंसी भरने का प्रयास किया जाएगा।
इसी माह के दस दिन और सितंबर के आखिरी दस दिन ट्रांसफर पर रोक लगाई गई है। इसका प्रभाव क्लास 3 और 4 के कर्मचारियों पर भी होगा। इस वजह से मंत्री कार्यालय में अधिक भीड़ दिखाई दे रही है।