HP Weather Update: हिमाचल में चार दिन भारी बारिश की चेतावनी! येलो अलर्ट जारी
HP Weather Update: हिमाचल प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में आज सुबह से ही बारिश का क्रम लगातार जारी है। वहीँ, प्रदेश में अगले एक हफ्ते तक मौसम के खराब बना रहने की संभावना है।
इस दौरान राज्य के अलग-अलग हिस्सों में बारिश होगी जिसको लेकर अलर्ट भी जारी किया गया है। माैसम विज्ञान केंद्र (Meteorological Centre) शिमला के अनुसार, राज्य में 7 अगस्त तक बारिश का दौर लगातार जारी रहेगा।

राज्य के कई क्षेत्रों में आज-कल और 6 से 7 अगस्त तक हल्की से मध्यम बारिश होगी। इसके अलावा 4 और 5 अगस्त को राज्य भर में हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार है। इतना ही नहीं हिमाचल के कुछ स्थानों पर 2 से लेकर 5 अगस्त तक भारी वर्षा की चेतावनी जारी की गई है जिसको लेकर येलो अलर्ट दिया गया है।

मौसम विभाग के अनुसार, अगस्त से सितंबर के दौरान हिमाचल के कई हिस्सों में सामान्य से लेकर अधिक बारिश हो सकती है।