HPBOSE News: 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं को लेकर आई बड़ी ख़बर! देखें कैसा होगा परीक्षा का पैटर्न
HPBOSE News: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPBOSE) ने मार्च 2025 में होने वाली 10वीं और 12वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षाओं में प्रश्नपत्रों के पैटर्न को पहले जैसा ही रखने का फैसला किया है। परीक्षाओं में ए, बी और सी तीन अलग-अलग सीरिज के प्रश्नपत्र ही दिए जाएंगे।
प्रश्नपत्र का जंबल पैटर्न लागू नहीं….
बोर्ड ने पहले घोषणा की थी कि सभी प्रश्नपत्र एक समान होंगे और केवल सीरिज के अनुसार प्रश्नों की क्रम संख्या बदलेगी। लेकिन इस साल यह नई व्यवस्था लागू नहीं होगी। परीक्षार्थियों को हर सीरिज में अलग-अलग प्रश्न मिलेंगे।
परीक्षार्थियों की मायूसी बनी चुनौती…
छात्रों का कहना है कि अलग-अलग सीरिज के प्रश्नपत्रों की कठिनाई स्तर में भिन्नता होती है। किसी सीरिज के प्रश्न आसान होते हैं, तो किसी के कठिन। इस असमानता को दूर करने के लिए बोर्ड ने जंबल पैटर्न लाने की बात कही थी। लेकिन इस साल भी यह बदलाव संभव नहीं हो सका।
बोर्ड सचिव का बयान….
स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने कहा कि इस बार भी परीक्षाओं में तीन अलग-अलग सीरिज के प्रश्नपत्र वितरित किए जाएंगे। प्रश्नपत्रों में भिन्नता बनी रहेगी, लेकिन भविष्य में इसे सुधारने के प्रयास किए जाएंगे।
छात्रों के लिए खास जानकारी….
10वीं और 12वीं की वार्षिक परीक्षाओं में पहले की तरह ही तीन सीरिज वाले प्रश्नपत्र रहेंगे। छात्रों को बेहतर तैयारी के लिए बोर्ड के आधिकारिक दिशा-निर्देशों का पालन करना चाहिए।
क्या है आगे की योजना..
बोर्ड ने संकेत दिया है कि आने वाले वर्षों में प्रश्नपत्रों की असमानता को कम करने के लिए नई व्यवस्थाओं को लागू किया जाएगा।