HPSEB: अब हिमाचल प्रदेश में विद्युत विभाग में तैनात वर्कआर्डर कर्मचारियों ने रोया अपना दुखड़ा! वर्कआर्डर कर्मचारियों ने बताई ये बड़ी बात
HPSEB: हिमाचल प्रदेश के मंडी में इंटक की बैठक संपन्न हुई। बैठक में हिमाचल के विभिन्न जिलों से बिजली विभाग में वर्क आर्डर पर बिलिंग के लिए रखे गए कर्मचारी शामिल हुए।
HPSEB: अब हिमाचल प्रदेश में विद्युत विभाग में तैनात वर्कआर्डर कर्मचारियों ने रोया अपना दुखड़ा! वर्कआर्डर कर्मचारियों ने बताई ये बड़ी बात
बैठक में दिनेश, मनीष, रमेश, निखिल, अजय, विजय, सोनू आदि कर्मचारियों ने अपने दर्द साझा किए। बैठक के दौरान सभी कर्मचारी अपने भविष्य को लेकर परेशानियां साझा की।
उनका कहना है कि सरकार के जहन में आउट सोर्स कर्मचारी तो है पर जो वर्क आर्डर पर रखे गए कर्मचारी हैं उनका कोई आधार ही नहीं है।
उन्होंने कहा कि विभाग और सरकार उनका शोषण कर रही है वे गर्मी हो या बरसात हो या फिर बर्फबारी हो उन्हें घर घर जाकर बिलिंग करनी पड़ती है। ना तो उनको टाइम से वेतन मिलता है ना ही कोई स्वास्थ्य सुविधा व अन्य सुविधा नहीं मिलती है।
बहुत से कर्मचारियों का कहना है कि उनको चार पांच महीनों से वेतन नहीं मिला। परिवार चलाना तक मुश्किल हो गया है।
उनका कहना है कि हिमाचल प्रदेश में बिजली विभाग सभी विभागों में सबसे ज्यादा कमाने वाला विभाग है, लेकिन विभाग के कर्मचारियों की हालत बहुत दयनीय है।
सभी कर्मचारियों की सरकार से विनती है उनके लिए भी एक पॉलिसी तैयार करके उन्हें डेली वेज पर रखा जाए। जिससे हिमाचल में जितने भी बिजली विभाग में वर्क आर्डर पर रखे गए कर्मचारियों का भविष्य सुरक्षित हो।
इसके साथ ही बिजली विभाग में वर्कआउट के तहत ठेकेदार के माध्यम से तैनात कर्मचारियों को बिलिंग प्रति मीटर रेट पांच रुपए से 8 रुपए किया जाए ताकि परिवार को चला सके।