HPSEB OPS: हिमाचल प्रदेश में बिजली बोर्ड में पुरानी पेंशन को जल्दी से लागू करने को लेकर सीएम सुक्खू ने कही ये बड़ी बात! पढ़ें सरकार कब उठाने जा रही है ये बड़ा कदम
HPSEB OPS: मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आगामी समय में बिजली बोर्ड में पुरानी पेंशन योजना को पुनर्स्थापित करने का आश्वासन दिया है।
उन्होंने बोर्ड की कर्मचारी यूनियन से बैठक करते हुए कहा कि इस प्रक्रिया में कुछ तकनीकी समस्याओं के कारण देरी हो रही है।
HPSEB OPS: हिमाचल प्रदेश में बिजली बोर्ड में पुरानी पेंशन को जल्दी से लागू करने को लेकर सीएम सुक्खू ने कही ये बड़ी बात! पढ़ें सरकार कब उठाने जा रही है ये बड़ा कदम
उन्होंने बताया कि कर्मचारियों के वेतन का एनपीएस हिस्सा, राज्य सरकार ने अपने पास रख लिया है।
जैसे ही ओपीएस पुनर्स्थापित होता है, यह धनराशि जीपीएफ खातों में जमा करवाई जाएगी।
कर्मचारी यूनियन के महासचिव हीरालाल वर्मा ने यह भी जानकारी दी कि उन्होंने बिजली बोर्ड के ट्रांसमिशन को अलग करने के खिलाफ मुख्यमंत्री को आपत्ति दर्ज करवाई है। उन्होंने स्मार्ट बिजली मीटरों को न लगाने की मांग भी की है।
इन मुद्दों पर, मुख्यमंत्री ने मुख्य संसदीय सचिव सुंदर सिंह ठाकुर के साथ जल्दी ही यूनियन से बैठक करने का वादा किया है।
हीरालाल वर्मा ने कहा कि विभिन्न कर्मचारी यूनियनों का एक संयुक्त मोर्चा जल्दी ही मुख्य संसदीय सचिव के साथ बैठक करेगा।