HPSOEB: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड का नया फरमान! परीक्षाओं को लेकर लिए ये अहम निर्णय देखें पूरी डिटेल
HPSOEB: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने मार्च 2024 की वार्षिक परीक्षाओं के लिए फीस में 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है। यह फैसला शिक्षा बोर्ड की परीक्षा समिति की सिफारिश पर आधारित है।
HPSOEB: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड का नया फरमान! परीक्षाओं को लेकर लिए ये अहम निर्णय देखें पूरी डिटेल
इस बढ़ोतरी के साथ ही, विद्यार्थियों को वर्ष में एक ही बार फीस देनी होगी क्योंकि टर्म प्रणाली की समाप्ति के बाद अब केवल वार्षिक परीक्षा होगी। इससे पहले, टर्म प्रणाली में छात्रों को साल में दो बार फीस भरनी पड़ती थी।
इस नए नियम से दसवीं कक्षा के छात्रों को पहले के 1000 रुपये की तुलना में अब 850 रुपये और बारहवीं कक्षा के छात्रों को 1600 रुपये के बजाय 1150 रुपये फीस देनी होगी।
हालांकि, कंपार्टमेंट परीक्षा, अतिरिक्त विषय और डीएलएड के अभ्यर्थियों को 20 प्रतिशत बढ़ी हुई फीस देनी होगी।
अब यहां के छात्रों को कंपार्टमेंट और अतिरिक्त विषय की परीक्षा के लिए 550 के बजाय 700 रुपये, और डीएलएड के लिए नियमित और प्राइवेट अभ्यर्थियों को क्रमशः 1000 और 1350 रुपये देने होंगे।
डॉ. विशाल शर्मा, सचिव, स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला के अनुसार, यह फीस वृद्धि हर दो साल में नियमित रूप से की जाती है ताकि शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार और शिक्षण संसाधनों को अपडेट रखा जा सके।