in

HRTC कर्मशाला में पीस मील कर्मचारी मंच का धरना, शुरू की टूल डाउन हड़ताल

HRTC कर्मशाला में पीस मील कर्मचारी मंच का धरना, शुरू की टूल डाउन हड़ताल

नाहन। हिमाचल पथ परिवहन निगम की नाहन स्थित कर्मशाला परिसर में पीस मील कर्मचारी मंच के बैनर तले कर्मचारी टूल डाउन हड़ताल पर बैठ गए हैं। कर्मशाला परिसर में धरने पर बैठे पीस मील कर्मचारियों की यह टूल डाउन हड़ताल 26 अगस्त तक चलेगी।

पीस मील कर्मचारी मांच नाहन इकाई के अध्यक्ष जगदीश चंद ने बताया कि टूल डाउन हड़ताल का कर्मचारियों को भी बेहद दुख है, क्योंकि इससे एचआरटीसी को भी नुक्सान उठाना पड़ेगा, लेकिन उनकी मांगों पर सरकार व निगम प्रबंधन कोई ध्यान नहीं दे रहा है। मजबूरन कर्मचारियों को यह कदम उठाना पड़ रहा है।

Indian Public school

जगदीश चंद ने कहा कि पीस मील कर्मचारियों 5 से 6 वर्ष की पालिसी के आधार पर संबंधित कर्मचारियों को अनुबंध पर लिया जाता है। इससे पहले 4 बेच रेगुलर हो चुके हैं। मगर 2017 के बाद कोई भी बेच सरकार द्वारा रेगुलर नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों के हित की इस लड़ाई में कई कर्मचारी साथियों ने अपने शरीर के कई अंग गवाएं है। साथ ही कई साथी अपनी जान भी गंवा चुके है। बावजूद इसके सरकार 5 से 6 सालों वाली पॉलिसी को नहीं मान रही है।

Bhushan Jewellers 2025

उन्होंने कहा कि अपनी मांगों को मनवाने के लिए उन्होंने 17 अगस्त से लेकर 26 अगस्त तक धरना देने का निर्णय लिया है, जिसके तहत टूल डाउन हड़ताल शुरू की गई है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि संबंधित कर्मचारियों की मांग को पूरा किया जाए।

Written by

जान पर खेल कर नशा माफिया को सलाखों के पीछे पहुंचाने वाले जवान सम्मानित…

जान पर खेल कर नशा माफिया को सलाखों के पीछे पहुंचाने वाले जवान सम्मानित…

मिड-डे-मील वर्कर को हटाने पर बवाल, नाहन में शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय का घेराव

मिड-डे-मील वर्कर को हटाने पर बवाल, नाहन में शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय का घेराव