HRTC ने फिर बदले नियम, अब महिलाओं को ऑनलाइन बुकिंग पर 50% छूट, लेकिन यहां जाने वाली महिलाओं को नही मिले छूट
कड़ी आलोचनाओं के बाद HRTC ने महिलाओं के 50 फीसदी छूट की नीति में फिर बदलाव किया है। अब हिमाचल में एचआरटीसी बसों में अब महिलाओं को ऑनलाइन बुकिंग पर भी किराए में 50 प्रतिशत की छूट मिलेगी।
बता दें कि इससे पहले महिलाओं को ऑनलाइन बुकिंग पर किराए में छूट नहीं दी जाती थी। महिलाओं को ऑनलाइन बुकिंग पर पूरा किराया देना पड़ता था, लेकिन अब महिलाओं को ऑनलाइन बुकिंग पर भी यह छूट दी जाएगी।
इस संबध में निगम प्रबंधन ने आदेश जारी कर दिए हैं वहीं एचआरटीसी ऑनलाइन बुकिंग पोर्टल में भी यह छूट देना शुरू कर दी गई है। ऐसे में यदि कोई महिला लंबे सफर में जा रही हैं, तो वह बुकिंग करवाकर भी सरकार की इस सुविधा का लाभ उठा सकती हैं। महिलाओं को ऑनलाइन बुकिंग पर यह छूट इंट्रा स्टेट बसों यानी हिमाचल के बीच चलने वाली बसों में ही मिलेगी।
बाहरी राज्यों में जाने वाली बसों में यह छूट महिलाओं को नहीं दी जाएगी…
बाहरी राज्यों में जाने वाली बसों में यह छूट महिलाओं को नहीं दी जाएगी। इससे पहले ऑनलाइन बुकिंग में छूट न दिए जाने पर महिलाओं में रोष था और महिलाओं का कहना था कि जब महिलाओं को बसों में सफर करने के दौरान यह छूट दी जा रही है, तो ऑनलाइन यह छूट क्यों नहीं दी जा रही है।
महिलाओं की यह नराजगी सरकार व निगम प्रबंधन के पास पहुंची, जिसके बाद सरकार ने ऑनलाइन भी यह सुविधा दे दी है। किराए में ऑनलाइन छूट हासिल करने के लिए महिलाओं को अलग से अपनी टिकट बुक करनी होगी।
यदि परिवार सहित पूरे सदस्यों की बुकिंग की जाती है, तो ऐसे यह छूट नहीं मिलेगी। ऐसे में यदि महिलाएं अपने परिवार के साथ बस में सफर कर रही हैं और ऑनलाइन बुकिंग करवा रही हैं, तो अपनी बुकिंग अलग से करवाएं, जिससे उन्हें यह छूट दी जाएगी।