Paonta Cong
in

श्रीखंड महादेव के दर्शन से लौट रहे यात्रियों की गाड़ी पर अचानक गिरे पत्थर, एक की मौत तीन जख्मी….

श्रीखंड महादेव के दर्शन से लौट रहे यात्रियों की गाड़ी पर अचानक गिरे पत्थर, एक की मौत तीन जख्मी….

JPERC
JPERC

हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू निरमंड उपमंडल के तहत टिकरी कैंची के समीप एक श्रीखंड महादेव की यात्रा सेवलाउट रहे युवकों की गाड़ी पर पत्थर और मलबा गिर गया है।

Admission notice

जानकारी के मुताबिक एक ऑल्टो कार (HP 64-8807) पर अचानक पत्थर व मलबा गिर गया जिसमे 4 लोग सवार थे। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि तीन घायल हुए है। घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए नागरिक अस्पताल निरमंड पहुंचाया गया जहां से उन्हें प्राथमिक उपचार देने के बाद खनेरी अस्पताल रैफर कर दिया है।

हादसे में मृतक की पहचान 31 वर्षीय देवानद पुत्र ओम प्रकाश निवासी कुमारहट्टी, जिला सोलन के रूप में हुई है। जबकि हादसे में घायल तीन लोगों में  संजीव कुमार पुत्र साधु राम गांव डाकघर धर्मपुर तहसील कसौली जिला सोलन, दीपक कुमार (36) पुत्र मिरकी राम गांव वशोलू खुर्द डाकघर धर्मपुर तहसील कसौली जिला सोलन  व अक्षय कुमार (27) डाकघर धर्मपुर तहसील कसौली जिला सोलन शामिल है।

बता दें की चारो युवक श्रीखंड महादेव के दर्शन कर लौट ही रहे थे की अचानक रास्ते में यह दर्दनाक हादसा हो गया।जिनका इलाज खनेरी अस्पताल से चल रहा है जबकि एक अन्य की मृत्यु हो गई है।

Written by Newsghat Desk

हिमाचल कैबिनेट निर्णय : प्रदेश में खुला नौकरियों का पिटारा, सिरमौर को भी ढेरों सौगातें, पढ़ें क्या हुआ अहम निर्णय

HRTC ने फिर बदले नियम, अब महिलाओं को ऑनलाइन बुकिंग पर 50% छूट, लेकिन यहां जाने वाली महिलाओं को नही मिले छूट